मुमुक्षु चित्रा पारख 9 मार्च को बाडमेर में खरतरगच्छाधिपति, जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी के सान्निध्य में ग्रहण करेगी भागवती दीक्षा

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • बीकानेर में प्रवज्या महोत्सव के तहत कार्यक्रम 4 व 5 मार्च को

बीकानेर, 2 मार्च। खरतरगच्छाधिपति जिन मणि प्रभ सूरीश्वरजी, जैनाचार्य जिन मनोज सूरीश्वरजी, साध्वीश्री हेम प्रभा की शिष्या अनुभवश्रीजी व कल्पलताश्रीजी म.सा. के सान्निध्य में बीकानेर की सुश्री चित्रा पारख 9 मार्च को बाड़मेर के भागवती दीक्षा ग्रहण करेंगी। बाड़मेर में होने वाले प्रवज्या महोत्सव में बीकानेर के अनेक श्रावक-श्राविकाएं शामिल होंगे। मुमुक्षु सुश्री चित्रा पारख का विभिन्न जैन समाज की संस्थाओं की ओर से अभिनंदन का दौर बीकानेर में चल रहा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

मुमुक्षु सुश्री चित्रा पारख के पिता सुप्रसिद्ध भजन गायक व भक्तिगीत लेखक सुनील पारख ने बताया कि बाड़मेर में उनकी पुत्री के साथ सांचोर बाड़मेर की मुमुक्षु सेंजल बोथरा दीक्षा ग्रहण करेंगी। सुश्री चित्रा के दीक्षा के प्रसंग पर बीकानेर में 4 व 5 मार्च को कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास, श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ ट्रस्ट, श्री अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद,श्री जिनेश्वर युवक परिषद, श्री विचक्षण महिला मंडल व श्री कोचर मंडल व महावीर मंडल सहित विभिन्न जैन संगठनों की भागीदारी रहेगी।

pop ronak
kaosa

श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा व श्री अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद की बीकानेर शाखा के अध्यक्ष अनिल सुराणा ने बताया कि बीकानेर में साध्वीश्री विचक्षणश्रीजी की शिष्या साध्वी विजय प्रभा, साध्वीश्री चन्द्रप्रभा की शिष्या साध्वी प्रभंजनाश्रीजी आदिठाणा के सान्निध्य में धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत 4 मार्च मंगलवार को सुबह नौ बजे नाहाटा चौक के भगवान आदिनाथ मंदिर में शक स्तवन महाभिषेक से होगी। नाहटा ने बताया कि इसी दिन दोपहर ढाई बजे रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में सांझी व मेहंदी का कार्यक्रम होगा, जिसमें फलोदी की सुश्री कोमल गुलेच्छा भजनों की प्रस्तुति देगी। मुमुक्षु की बंदोली शाम सात बजे डागा, सेठिया पारख चौक से कोचरों के चौक जाएगी। जहां भक्ति संध्या होगी जिसमें स्थानीय गायकों साथ जयपुर के राजीव विजयवर्गीय व बालोतरा के वैभव बागमार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

वर्षीदान वरघोड़ा 5 को
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि रांगड़ी चौक के उपासरे से साध्वीवृंद के सान्निध्य में मुमुक्षु चित्रा पारख का वर्षीदान का वरघोड़ा (शोभायात्रा) बुधवार 5 मार्च सुबह आठ बजे प्रस्थान कर कई जैन बहुल्य मोहल्लों से होते हुए कोचरों के चौक में पहुंचेगा। कोचरों के चौक में सुबह 11 बजे अभिनंदन समारोह, उसके बाद स्वधर्मी वात्सल्य व शाम को डागा सेठिया पारख चौक में मुमुक्षु के निज निवास के पास में विदाई समारोह होगा। जिसमें मुंबई श्री गोतम बारिया एण्ड पार्टी, संवेदनाकार सूरत के मोन्टू भाई जैन प्रस्तुति देंगे।

बाड़मेर में मांगलिक कार्यक्रम 7 से 9 मार्च तक
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की राजधानी कहे जाने वाले बाड़मेर में मुमुक्षु सुश्री चित्रा पारख व सेंजल बोथरा का तीन दिवसीय प्रवज्या महोत्सव खरतरगच्छाधिपति जिन मणिप्रभ सूरीश्वरजी महाराज, मुनि व साध्वीवृंद के सान्निध्य में शुरू होगा। फाल्गुन सुदी अष्टमी 7 मार्च को हल्दी रस्म एवं कपड़े रंगाई सुबह साढ़े दस बजे, वर्षीदान यात्रा सुबह साढ़े आठ बजे व विरति पल यानि दीक्षा समारोह 9 मार्च फाल्गुन सदी दसमी को होंगे। बीकानेर व बाड़मेर में होने वाले समारोह के लिए श्री फागुण चंद, शांति लाल पारख परिवार व श्री भंवर लाल पवनकुमार बोथरा परिवार ने व उपासरों में प्रवास कर रहे मुनियों व साध्वीवृंद के साथ देश-प्रदेश के विभिन्न जैन संगठनों के पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र भिजवाए है।

एम.कॉम है मुमुक्षु चित्रा
श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा ने बताया कि सुश्रावक फागुणचंदजी, श्रीमती सूरजदेवी पारख की प्रपोत्री, शांतिलाल-श्रीमती शकुन्तला देवी पारख की पोत्री व सुनील कुमार निर्मला देवी पारख की पुत्री सुश्री चित्रा पारख एम.कॉम तक शिक्षा ग्रहण कर 4 वर्ष से साध्वीश्री हेमप्रभा की शिष्या साध्वीश्री कल्पलताश्रीजी के सान्निध्य में वैराकाल में धर्म आध्यात्म के गूढ़ रहस्यों को ग्रहण कर रही है। बीकानेर में 13 मार्च 1997 को सुनील पारख व निर्मल देवी के घर जन्मी चित्रा पारख ने पंच प्रक्रिमण, चार प्रकरण, दो भाष्य व तत्वार्थ सूत्र का धार्मिक अध्ययन किया है। अठाई वर्षीय मुमुक्षु चित्रा ने 119 कल्याणक भूमि, शिखरजी, राजस्थान के अनेक तीर्थ, गिरनार से पालीताणा पद यात्रा, गिरनार नवाणुं, पालीताणा से गिरनार पद यात्रा व अचलगढ़ से मांडोली तक की पद यात्रा की है।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *