संगीतमय संध्या “एक शाम : धर्मेंद्र के नाम” 12 दिसंबर को बीकानेर में


बीकानेर, 10 दिसंबर। हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता, पद्मभूषण से सम्मानित और बीकानेर के पूर्व सांसद ‘हीमैन’ धर्मेंद्र के पिछले दिनों हुए देहावसान के उपलक्ष्य में, उनकी याद में एक संगीतमय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। कोहिनूर कला केंद्र बीकानेर द्वारा आयोजित इस संगीतमय संध्या को “एक शाम: धर्मेंद्र के नाम” शीर्षक दिया गया है।



कार्यक्रम का विवरण
तिथि: 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार, समय: शाम 5 बजे ,स्थान: स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम, नागरी भण्डार, बीकानेर।



कला केंद्र के नौशाद अली और अनवर अली ने संयुक्त रूप से बताया कि इस संगीतमय संध्या की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा करेंगे, जबकि शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरविंद मीढ्ढा मुख्य अतिथि होंगे। समाजसेवी मोहम्मद अली खिलजी, फिल्म निर्माता पूनम मोदी, डॉ. हिमांशु दाधीच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि होंगे।
कलाकारों द्वारा श्रद्धा सुमन
कार्यक्रम समन्वयक क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि नगर के प्रसिद्ध गायक कलाकार, जिनमें शेख सलीम, शेख मुनव्वर हुसैन, शैलेंद्र चौहान, नौशाद अली, अनवर अली, हैदर अली, सलमान खान, रवि चौहान, कुमार महेश किराडू, एम. रफ़ीक़ क़ादरी और महबूब इमरान शामिल हैं, स्वर्गीय धर्मेंद्र पर फिल्माए गए गीतों को पेश करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं क़ासिम बीकानेरी करेंगे।








