बीकानेर हाउस में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन



नई दिल्ली, 23 सितंबर। राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर, नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय चिकित्सालय के आयुर्वेदिक विभाग द्वारा आयोजित इस 10वें आयुर्वेद दिवस समारोह में, आयुर्वेद के महत्व पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन
कार्यक्रम की शुरुआत में, बीकानेर हाउस के राजकीय चिकित्सालय में आयुर्वेद विभाग की प्रभारी डॉ. मंजीत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर दिए गए संदेश का वाचन किया। उन्होंने आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने की सरकार की मंशा को सबके सामने रखा।




डॉ. कौर ने “आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लैनेट” (जनता और पृथ्वी के लिए आयुर्वेद) की 2025 की थीम पर भी बात की। उन्होंने नारी पोषण और स्वास्थ्य पखवाड़ा जैसे अभियानों के माध्यम से आयुर्वेद की उपयोगिता और विश्व कल्याण की भावना पर सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि अब से आयुर्वेद दिवस हर साल 23 सितंबर को मनाया जाएगा, जबकि पहले इसे धनतेरस पर मनाया जाता था। इस कार्यक्रम में कई चिकित्सक और बीकानेर हाउस स्थित सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।




