बीकानेर रेल क्रॉसिंग ऐप में नया ‘टाइम टेबल’ फ़ीचर जोड़ा गया



बीकानेर, 23 सितंबर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा लॉन्च किए गए भारत के पहले रेल क्रॉसिंग ऐप में अब एक नया फ़ीचर जोड़ा गया है। जनता की भारी मांग पर, कोटगेट और सांखला फाटक के लाइव स्टेटस के साथ-साथ अब ट्रेनों का दैनिक टाइम टेबल भी ऐप पर उपलब्ध होगा।
क्यों जोड़ा गया यह नया फ़ीचर?
अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि ऐप के लॉन्च के बाद से ही लोगों ने धन्यवाद के साथ-साथ ट्रेनों की समय सारिणी जोड़ने की मांग की थी। तकनीकी सलाहकारों से विचार-विमर्श के बाद, यह नया फ़ीचर ऐप में शामिल किया गया है।




पैसेंजर ट्रेनें: अब ऐप पर पैसेंजर ट्रेनों के आने-जाने का दैनिक टाइम टेबल भी मिलेगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।



मालगाड़ी: मालगाड़ी या शंटिंग की स्थिति में, ऐप केवल लाइव स्टेटस ही दिखाएगा, क्योंकि उनका कोई निश्चित समय नहीं होता है।
सचिव संजय जैन सांड ने सभी से इस निःशुल्क ऐप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह ऐप न सिर्फ़ लोगों का समय बचाएगा, बल्कि शहर के मुख्य बाज़ारों में लगने वाले ट्रैफ़िक जाम की समस्या को भी कम करने में मदद करेगा। यह सेवा रोज़ाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। ऐप को अपडेट करके आप इस नए फ़ीचर का लाभ उठा सकते हैं।

