महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिसर में खुला नया शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर



बीकानेर, 5 सितंबर। बीकानेर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत एक और शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया है। यह नया केंद्र महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में खोला गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने किया।




इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध और विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरविंद बिश्नोई भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। यह पहल अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा द्वारा की गई थी और कुलसचिव अरविंद बिश्नोई के प्रयासों से सरकार ने इसे मंजूरी दी।


नए आरोग्य मंदिर में निशुल्क दवाइयाँ, प्राथमिक जाँच, चिकित्सकीय सलाह, मौसमी बीमारियों की निगरानी (सर्विलेंस), नर्सिंग स्टाफ की सुविधा विद्यार्थियों और आम जनता को मिलेंगी।
सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि इस केंद्र के खुलने से अब बीकानेर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की कुल संख्या 26 हो गई है। यह सुविधा परिसर में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ आसपास के लोगों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होगी, जिससे आपातकालीन स्थितियों में उन्हें तुरंत स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी। इस कार्यक्रम की व्यवस्था में सम्पदा अधिकारी कुलदीप जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।