शुक्रवार,15 सितम्बर देश दुनिया के 41 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद कृष्ण पक्ष अमावस्या
==============================
1 सनातन संस्कृति को खत्म करने में लगा विपक्ष’, मोदी बोले- छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के ATM के लिए किया जा रहा उपयोग।
2 I.N.D.I.A गठबंधन 10 चैनल्स के 14 एंकर्स का बहिष्कार करेगा, कांग्रेस बोली- नफरत के बाजार में ग्राहक बनकर नहीं जाएंगे, हमारा मकसद नफरत मुक्त भारत।
3 विपक्षी दलों से डरे बिना सभी पत्रकार ईमानदारी से करें अपना काम, निकृष्ट सोच का करें बहिष्कार : भाजपा
4 I.N.D.I.A. पर अनुराग ठाकुर का निशाना, बोले- मीडिया के खिलाफ गठबंधन ने जो कदम उठाया है, वह आपातकाल 2.0 है।
5 ‘भारत की तरक्की से कुछ लोगों का हाजमा गड़बड़’, उपराष्ट्रपति बोले- PM की साख दुनिया के श्रेष्ठ नेताओं में; सत्ता में दलाल खत्म किए।
6 आदित्य-एल1 ने सफलतापूर्वक चौथी बार बदली कक्षा, अब 19 सितंबर को किया जाएगा अर्थ-बाउंड फायर।
7 सरकार ने दिया भरोसा, देश में पर्याप्त है गेहूं, चावल और चीनी, त्योहारों के दौरान काबू में रहेगी कीमत।
8 कर्नाटक में 195 तालुकों में पड़ा सूखा, सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र से मांगी अंतरिम राहत।
9 गहलोत सरकार से नहीं बनी बात; राजस्थान में आज से पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल।
10 मुंबई हवाई अड्डे के रनवे पर फिसला चार्टर्ड विमान, दो टुकड़ों में बंटा; छह यात्रियों समेत आठ लोग घायल।
11 शरद पवार या अजित पवार गुट…चुनाव चिह्न किसका ? 6 अक्टूबर को EC ने सुनवाई के लिए बुलाया।
12 चुपके चुपके महंगे हुए मसाले: 800 रुपये किलो हुआ जीरा, छोटी इलायची 3500; स्वाद ही नहीं रसोई का बजट भी गड़बड़ाया।
13 मुथैया मुरलीधरन ने कहा- भारत जीतेगा वर्ल्ड कप, पाकिस्तान को भी अपनी पसंदीदा टीम में दी जगह.
14 आखिरी बॉल पर 2 रन बनाकर फाइनल में पहुंचा श्रीलंका, एशिया कप में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया; 17 सितंबर को भारत से सामना।
15 लगभग 200 करोड़ की शादी; महादेव ऐप से 5000 करोड़ लूट दुबई में काटी मौज।
16 पृथ्‍वी की वजह से कैसे चंद्रमा पर बन रहा है पानी, चंद्रयान 1 से वैज्ञानिकों को हाथ लगा राज, शोध में खुलासा।
17 OMG: शख्स ने एक दिन में सात लड़कियों से की शादी, 100 बच्चों का टारगेट।
18 बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, मिराज बने अक्षर पटेल का शिकार
जवान जिंदा है; कर्नल के बेटे ने सेना की वर्दी पहनकर दी पिता को विदाई।
19 हिंसा में कहां थे मामन, क्या किया, पुलिस ने बताया; पाक वाला भी खुलासा।
20 मेक्सिको की संसद में रखे गए ‘एलियंस’ के शव ? NASA ने क्या दिया जवाब।
21 MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? तीनों जगह एक बात कॉमन।
22 अमेरिका का ये सांड हर रोज खाता है 13 किग्रा अनाज और 34 किलो घास, अब गिनीज बुक में इसलिए दर्ज कराया नाम।
23 भारत से लौटते ही जो बाइडन के बेटे पर कसा शिकंजा, जानिए चीनी कंपनी से क्या था याराना।
24 अनंतनाग में जारी ऑपरेशन ऑलआउट, पहाड़ी पर छिपे आतंकियों के लिए काल बन रहा ड्रोन।
25 जब मोदी के स्वागत समारोह के लिए शिवराज ने बनवाया सूट, पर दर्जी का बिगड़ गया मूड।
26 कश्मीर में आतंकियों की नई साजिश, कोकेरनाग को क्यों बना लिया अड्डा समझिए पूरा प्लान।
27 कंगाल पाकिस्‍तान हर साल बढ़ा रहा परमाणु ताकत, साल 2025 तक होगा 200 बमों का जखीरा, भारत को बड़ा खतरा।
28 भारत-पाकिस्‍तान में कश्‍मीर पर तनाव, मोदी राज में सार्क के लौटेंगे ‘अच्‍छे दिन’? दोस्‍त नेपाल ने झोंकी ताकत।
29 एलियंस हैं या नहीं, क्या बता रही है नासा की ताज़ा रिपोर्ट ?
क्या हम ब्रह्मांड में अकेले हैं? ‘शायद हां’.
30 ये अजीबोगरीब अवशेष क्या एलियन से जुड़े सवाल बढ़ा सकते हैं।
31 कश्मीर: आपराधिक साज़िश और ज़बरन उगाही के आरोप में पत्रकार गिरफ़्तार।
32 अनंतनाग हमले की ज़िम्मेदारी लेने वाला चरमपंथी संगठन टीआरएफ़ क्या है?
33 इंडिया गठबंधन की ओर से 14 न्यूज़ एंकरों के बहिष्कार पर छिड़ी यह बहस।
34 प्रसव होने के बाद होने वाले डिप्रेशन की नई दवा कितनी कारगर ?35 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
36 आज का दिन 15 सितंबर: पिछली पीढ़ी के लिए एक ‘भावना’ से कम नहीं था दूरदर्शन, आज के दिन ही हुआ था आगमन।
37 कूनो नेशनल पार्क में किसी भी चीते की मौत रेडियो कॉलर के कारण नहीं हुई: प्रोजेक्ट चीता प्रमुख एसपी यादव।
38 बंगाल: पूर्व वीसी ने राज्यपाल को कानूनी नोटिस भेजा, ‘बदनाम’ करने के लिए 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा।
39 NCP की सुप्रिया सुले ने कहा- कई समुदाय महाराष्ट्र में कर रहे हैं आंदोलन, लेकिन उपमुख्यमंत्री फड़णवीस राजस्थान में प्रचार में व्यस्त।40 ज्ञानवापी मस्जिद: वाराणसी कोर्ट ने ASI को वैज्ञानिक सर्वेक्षण के दौरान बरामद हिंदू-धर्म की वस्तुओं को जमा करने का दिया निर्देश।
41बीकानेर कोलायत नेता देवीसिंह भाटी की सीएम से अचानक मुलाकात, कांग्रेस में आने की संभावना पर हो रही है चर्चा। ==============================
सोना- 20 = 58,573
चांदी – 509=70,910

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *