ओबीसी आयोग का बीकानेर में जनसंवाद 27 नवंबर को, आरक्षण के नवीन फॉर्मूले पर हितधारकों से होगा सीधा संवाद


बीकानेर, 25 नवंबर । राजस्थान सरकार के राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग द्वारा 27 नवंबर को बीकानेर में संभाग स्तरीय जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण के नवीन प्रावधानों को तय करने हेतु आम जनता और हितधारकों से सीधे सुझाव प्राप्त करना है।
कार्यक्रम विवरण– दिनांक 27 नवंबर 2025 (गुरुवार), समय: दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक. स्थान: जिला परिषद सभागार, बीकानेर, अध्यक्षता: आयोग के माननीय अध्यक्ष, न्यायाधीश (सेनि.) मदनलाल भाटी। उपस्थिति: आयोग के सदस्य गोपाल कृष्ण, प्रो. राजीव सक्सेना, मोहन मोरवाल, श्री पवन मंडाविया और सचिव अशोक कुमार जैन।
जनसंवाद का उद्देश्य और प्राथमिकताएँ
आयोग के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि आयोग इस जनसुनवाई के माध्यम से ओबीसी वर्गों के क्षेत्रवार मुद्दे, सामाजिक-आर्थिक चुनौतियां और विकास संबंधी अपेक्षाएँ व सुझाव प्राप्त करेगा। आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेनि.) मदनलाल भाटी ने कहा कि आयोग का लक्ष्य अनुभवजन्य तरीके से अध्ययन कर अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के हर वर्ग का विश्लेषण करना और शीघ्र ही आरक्षण का नवीन प्रावधान तय करना है। आयोग पंचायती राज और शहरी निकायों में ओबीसी जातियों को आरक्षण देने का फार्मूला तय कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर प्रदेश में नवीन आरक्षण लागू होगा।



जनसंवाद में भागीदारी
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इस कार्यक्रम के लिए जिला परिषद की अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री प्रियंका तलानिया को नोडल अधिकारी और उपायुक्त नगर निगम श्री यशपाल आहूजा को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जनसंवाद में वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक, जिला परिषद/पंचायत समिति सदस्य, नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, बार काउंसिल सदस्य, शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, और ओबीसी कल्याण से जुड़े आमजन प्रत्यक्ष संवाद करेंगे और अपने सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
सुझाव प्रस्तुत करने का माध्यम
आयोग ने जन साधारण और ओबीसी कल्याण हेतु कार्यरत संस्थाओं से अपील की है कि वे अपने प्रतिवेदन/सुझाव आयोग की ई-मेल आईडी obccommission25@gmail.com पर अथवा डाक के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं, या सीधे जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभागिता निभाकर दे सकते हैं।











