युवा बिजनेस आइडिया से बनेगा ‘शार्क टैंक हनुमानगढ़

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

हनुमानगढ़, 13 दिसंबर। हनुमानगढ़ के युवाओं की उद्यमिता क्षमता को नया आयाम देने के लिए ब्रूमीज (Broomy’s) स्टार्टअप, आउटकम आउटिंग और एसकेडी यूनिवर्सिटी के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (MoU) संपन्न हुआ है। यह पहल हनुमानगढ़ के छात्र-छात्राओं के बिजनेस आइडियाज को वास्तविक उद्यम में बदलने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के मंच तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

ब्रूमीज और यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू
उद्देश्य: गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय ‘कैंपस ट्रेल-एंटरप्रेन्योरशिप एडिशन’ कार्यक्रम के तहत यह साझेदारी हुई। ब्रूमीज के संस्थापक और सीईओ वैभव अग्रवाल और सह-संस्थापक निहारिका जैन अग्रवाल ने एसकेडी यूनिवर्सिटी के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार जुनेजा के साथ प्लेसमेंट के लिए एमओयू किया।

pop ronak
kaosa

फायदे: इस एमओयू से छात्रों को नौकरी के अवसर, ट्रेनिंग, गेस्ट लेक्चर, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सहायता मिलेगी, जिससे रोजगारपरक कौशल सिखाने और उन्हें नौकरी दिलाने में मदद मिलेगी।

आइडिया को कामयाब बनाने के सूत्रशार्क टैंक इंडिया सीजन-$2$ की निहारिका जैन अग्रवाल (ब्रूमीज की सह-संस्थापक) ने बताया कि किसी भी आइडिया को कामयाब बनाने के लिए रिसर्च, प्लानिंग, छोटी शुरुआत, फीडबैक लेना और लगातार मेहनत ज़रूरी है। उन्होंने जोर दिया कि बाज़ार की ज़रूरत समझना, एक आसान बिज़नेस प्लान बनाना, सही टीम बनाना और ग्राहक की ज़रूरतों को पूरा करना सफलता की कुंजी है।ब्रूमीज के सीईओ वैभव अग्रवाल ने बताया कि उनका स्टार्टअप श्रमिकों के आर्थिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा, “हम सिर्फ एक सेवा प्रदान नहीं कर रहे हैं, हम एक समुदाय का निर्माण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य जीवन को सरल बनाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि हनुमानगढ़ के छात्र-छात्राओं में अनेक बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें बेहतरीन मंच की आवश्यकता है।

ब्रेक थ्रू क्लब और आउटकम आउटिं
एसकेडी यूनिवर्सिटी के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने बताया कि इस नई शुरुआत का उद्देश्य युवाओं की स्टार्टअप संबंधी शंकाओं का समाधान करना है।

आउटकम आउटिंग: जुनेजा ने एक नई कंपनी ‘आउटकम आउटिंग’ का नाम बताया, जिसके माध्यम से बड़ी कंपनियों के सीईओ, बिजनेसमैन और फाउंडर्स का मार्गदर्शन निरंतर हनुमानगढ़ में मिलेगा। आउटकम आउटिंग कंपनी के संस्थापक प्रियांशु राज और कृष्णा के साथ भी एमओयू हुआ है। यह कंपनी यूनिवर्सिटी में प्रत्येक वर्ष नई-नई स्टार्टअप कंपनियों को लेकर आएगी।

ब्रेक थ्रू क्लब: प्रेस वार्ता के दौरान ब्रेक थ्रू स्टार्टअप मैगजीन, पोस्टर और वेबसाइट का विमोचन हुआ। इसके तहत ‘ब्रेक थ्रू क्लब’ भी बनाया गया है, जो एसकेडी यूनिवर्सिटी और गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को बिजनेस तकनीक, उद्यमिता आदि की नवीनतम जानकारियां प्रदान करेगा।

गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल की प्राचार्या पी. अन्तोनियम्माल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में “मैं क्या दे सकता हूँ” और “मैं क्या कर सकता हूँ” की भावना जागृत होती है।

छात्रों के इनोवेटिव आइडियाज
पत्रकार वार्ता के दौरान गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत किए, जिनमें शामिल हैं:

  • शोभित अग्निहोत्री (बरेली): कृषि विज्ञान और आधुनिक खेती।
  • सुशांत सिंह और हर्ष शर्मा (हरदोई, पीलीभीत): मूड फ्लेवर चॉकलेट।
  • स्वास्तिक (दिल्ली) और खलीन (पंजाब): आधुनिक डस्टबीन।
  • अर्पित राजपूत (जम्मू कश्मीर): एआई (AI) की सीमाओं से संबंधित समाधान।

अन्य आइडियाज में डिजिटल स्किल्स, ऑनलाइन सेवाएं, ई-कॉमर्स और लोकल सर्विसेज (पालतू जानवरों की देखभाल) शामिल रहे, जो कम लागत और फ्लेक्सिबिलिटी के साथ पढ़ाई के दौरान कमाई का अवसर प्रदान करेंगे।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *