श्रीडूंगरगढ़ में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की योजना तैयार, तुलसीराम चौरडिया का सम्मान

श्रीडूंगरगढ़ में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की योजना तैयार, तुलसीराम चौरडिया का सम्मान
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

श्रीडूंगरगढ़, 7 सितंबर। अणुव्रत समिति, श्रीडूंगरगढ़ ने आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के लिए 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एक सात दिवसीय अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया है। रविवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में इस सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुमति कुमार पारख ने की।
प्रमुख कार्यक्रम और जिम्मेदारियां
सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी जिम्मेदारी विभिन्न सदस्यों को सौंपी गई है:

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
  • साम्प्रदायिक सद्भाव दिवस (सर्व धर्म सम्मेलन): विमल भाटी और अंजू देवी पारख।
  • अहिंसा दिवस (चित्रकला प्रतियोगिता): मनोज गुंसाई और मनीष नौलखा।
  • अणुव्रत प्रेरणा दिवस (संगोष्ठी): प्रमोद शर्मा और अशोक झाबक।
  • पर्यावरण शुद्धि दिवस (पौधारोपण): संजय पारीक और अशोक बैद।
  • नशा मुक्ति दिवस (जनजागरूकता रैली): विक्रम मालू।
  • अनुशासन दिवस (प्रबुद्धजनों की संगोष्ठी): केएल जैन और तुलसीराम चौरडिया।
  • जीवन विज्ञान दिवस (सामूहिक प्रशिक्षण): राजीव श्रीवास्तव और कुंभाराम घिटाला।

सप्ताह का संयोजन सत्यनारायण स्वामी करेंगे, जबकि चमन श्रीमाल सहसंयोजक होंगे। बैठक में समिति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग लेने का भी निर्णय लिया गया।

pop ronak

तुलसीराम चौरडिया का सम्मान
बैठक के दौरान, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और अणुव्रत समिति के संरक्षक तुलसीराम चौरडिया को कस्बे की प्राचीन सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया गया। उन्हें साफा और शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए चौरडिया ने परिषद के सेवा कार्यों को और अधिक बढ़ाने का संकल्प लिया और सभी से सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *