पुलिस ने फर्जी कास्टिंग कंपनी बनाकर ठगी करने वाले साइबर ठग को दबोचा



कोटा, 5 अक्टूबर। कोटा शहर की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर साइबर ठग दीपक मीणा उर्फ दक्ष (27) को गिरफ्तार किया है। यह ठग लड़कियों को फिल्मों और मॉडलिंग में काम दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठता था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें ठगी और लेनदेन के रिकॉर्ड मिले हैं।
फर्जी नाम और कंपनी बनाकर करता था ठगी
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी दीपक मीणा (बीटेक पास) ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए The White Studio Casting और 2000 Casting Company नाम से फर्जी इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप अकाउंट बना रखे थे। वह नंदिनी श्रीकांत और यश नगरकोटी जैसे फर्जी नामों से लड़कियों से चैट करता और उन्हें काम दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठता था। आरोपी ने मुंबई में 4 साल तक कास्टिंग एजेंसी में काम किया था, और उसी अनुभव का दुरुपयोग उसने ठगी के लिए किया।




36 से अधिक लड़कियों से ठगी की पुष्टि
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अब तक 36 से अधिक लड़कियों से कास्टिंग और मॉडलिंग के नाम पर ठगी की है, जिसमें लगभग 10 लाख रुपए की ठगी की पुष्टि हुई है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ई-मित्र संचालक समीर हुसैन (23) ने 21 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि दीपक मीणा उसके अकाउंट में ऑनलाइन पैसे डलवाकर नकद ले जाता है, जिससे उसके खाते पर साइबर फ्रॉड की शिकायतें आईं और राशि रिफंड होने के कारण उसे बड़ा नुकसान हुआ।



एएसपी दिलीप सैनी के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर 3 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी साइबर ठगी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है और ठगी गई राशि बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
