राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी बारिश का अलर्ट, 5 जिलों में आज येलो अलर्ट



जयपुर, 27 सितंबर। राजस्थान से इस वर्ष समय से 4 दिन पहले (26 सितंबर) मानसून की विदाई हो गई है। राज्य में अब दिन में तेज गर्मी और रात में मामूली ठंडक वाला मौसम शुरू हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने एक नए सिस्टम के प्रभाव के चलते अगले तीन दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम की वर्तमान स्थिति
तापमान में वृद्धि: मानसून की विदाई के बाद, शुक्रवार (27 सितंबर) को कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हुआ। चूरू (39.2°C) और पिलानी (39.3°C) में अधिकतम तापमान औसत से 3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज किया गया। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, और श्रीगंगानगर जैसे शहरों में भी दिन में तेज धूप और गर्मी रही।




रात में ठंडक: दिन की गर्मी के विपरीत, राज्य में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे रातें ठंडी होने लगी हैं। 27 सितंबर की रात को सिरोही में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, और जैसलमेर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।



अगले तीन दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी 5 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है आज (शनिवार, 27 सितंबर) के लिए 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी शहरों में मौसम ड्राय रहा। शुक्रवार दिन में तेज धूप रहने से गर्मी बढ़ गई। पिलानी में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39.2, बाड़मेर में 38, जैसलमेर में 38.3, अलवर में 37.5, श्रीगंगानगर में 37.3, फलोदी में 36.6, जोधपुर में 36.4, चित्तौड़गढ़ में 35.5, कोटा में 35.3, उदयपुर में 33, अजमेर में 35.4, भीलवाड़ा में 34.4, जयपुर में 36.8, नागौर में 36.1 और करौली में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सिरोही में रात का पारा 17 डिग्री दर्ज हुआ
दिन में तेज गर्मी के उलट रात में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है। पिलानी, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, जालोर, सिरोही, करौली, दौसा, झुंझुनूं, पाली, चूरू, जैसलमेर समेत अन्य शहरों में 27 सितंबर की रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान सिरोही में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

