राजेंद्र पंवार ने माली सैनी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया , पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम


बीकानेर , 24 दिसम्बर। बीकानेर के खेल प्रेमियों के लिए आज का दिन उत्साह भरा रहा। महात्मा ज्योतिबा फुले माली सैनी समाज के तत्वावधान में गंगाशहर युवा टीम द्वारा आयोजित ‘क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26’ का भव्य शुभारंभ बुधवार को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है।


प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार ने गेंद खेलकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ शक्ति सिंह सांखला, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत और समाजसेवी कन्हैयालाल भाटी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह टीम भावना और अनुशासन भी सिखाता है।


समारोह के दौरान टिंकू भाटी, डॉ. कन्हैया कच्छावा, पूर्व पार्षद रमेश भाटी, मनीष भाटी, कमल गहलोत और एडवोकेट गणेश गहलोत सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।
प्रतियोगिता के आगामी कार्यक्रम के अनुसार, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे ‘प्रिन्स चॉइस क्लब’ और ‘हर हर महादेव क्लब’ के बीच भिड़ंत होगी। आयोजन को लेकर समाज के युवाओं में भारी जोश देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैच देखने मैदान पहुँच रहे हैं।








