बीकानेर में 15 साल की नाबालिग के साथ रेप-आरोपी ने चुप रहने के लिए डराया, 1 महीने बाद पिता ने दर्ज कराई FIR


बीकानेर , 11 दिसम्बर।बीकानेर के रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि उनकी 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी ने ही रेप कर दिया। घटना करीब एक महीना पुरानी है, जिसका मामला गुरुवार को दर्ज हुआ है। पीड़ित लड़की के पिता ने रणजीतपुरा पुलिस को लिखित शिकायत दी है।



25 साल के युवक ने गलत काम किया



थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र में निवासी एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाए कि करीब एक माह पूर्व की घटना हैं। उसकी 15 वर्षीय बेटी बाहर गई थी। पड़ोस में रहने वाले 25 साल के युवक ने उसके साथ गलत काम किया। बेटी को उसने डरा धमका कर चुप करवा दिया। डर के मारे उसने इस घटना के बारे में घर पर किसी को कुछ नहीं बताया, अब बच्ची ने धीरे धीरे घर पर आपबीती सुनाई तब शिकायत दी हैं।
एसएचओ भाटी ने बताया की आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 65 और 3/4 पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं। घटनास्थल की जांच करके पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवा गया हैं। अनुसंधान पुलिस निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह भाटी स्वयं कर रहे हैं।








