RSSB जमादार ग्रेड-2 के एडमिट कार्ड हुए जारी, 27 दिसंबर को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड


जयपुर, 23 दिसम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जमादार ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए बहुप्रतीक्षित एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं। प्रदेश के 72 पदों पर होने वाली इस सीधी भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) को किया जाएगा, जिसके लिए प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही उपलब्ध होंगे।


परीक्षा का शेड्यूल और महत्वपूर्ण तिथियां
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन (पेन और पेपर आधारित) मोड में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी निम्नलिखित समय-सारणी का विशेष ध्यान रखें:


एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू: 22 दिसंबर 2025 से।
परीक्षा तिथि: 27 दिसंबर 2025 (शनिवार)।
परीक्षा का समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।
पदों की संख्या: 72 पद।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और अंतिम मेरिट।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
अभ्यर्थी घर बैठे नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें।
- होमपेज पर दिख रहे ‘Admit Card’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘Rajasthan Jamadar Recruitment 2025’ के लिंक का चयन करें।
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को हिदायत दी है कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें।
पहचान पत्र: एडमिट कार्ड के साथ एक मूल वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) ले जाना अनिवार्य है। इसके बिना केंद्र में प्रवेश वर्जित होगा।
समय का ध्यान: एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग समय और गेट बंद होने के समय को ध्यान से पढ़ें। देरी से पहुंचने पर परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
कोई डाक नहीं: बोर्ड ने साफ किया है कि किसी भी अभ्यर्थी को डाक के जरिए प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा, अतः समय रहते वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर लें।








