सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा का भव्य स्वागत, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का दिया आश्वासन



- समाजसेवी शिवदान सिंह और खत्री मोदी समाज ने किया अभिनंदन; गंगाशहर नागरिक परिषद् ने प्रसूति सुविधा शीघ्र शुरू करने पर जोर दिया
बीकानेर। (चिकित्सा संवाददाता, 19 अक्टूबर 2025) सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा के स्वागत का सिलसिला शहर में लगातार जारी है। विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवी समूहों द्वारा उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, समाजसेवी शिवदान सिंह और खत्री मोदी समाज के प्रमुख सदस्यों ने डॉ. वर्मा का हार्दिक अभिनंदन किया।




चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का विश्वास
स्वागत समारोह में खत्री मोदी समाज की ओर से जी.एस. खत्री, ईश्वर दयाल मोदी, डॉ. देवेंद्र खत्री, डॉ. मोहित, डॉ. एल.के. कपिल, अशोक खेमानी, दिनेश मोदी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर समाजसेवी शिवदान सिंह ने डॉ. वर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक कुशल चिकित्सक होने के साथ-साथ एक सक्षम प्रशासक भी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. वर्मा के सक्षम नेतृत्व में बीकानेर के चिकित्सा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे और मेडिकल कॉलेज को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।



गंगाशहर अस्पताल में प्रसूति सुविधा पर ज़ोर
नव नियुक्त प्राचार्य का स्वागत गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता की ओर से भी किया गया। परिषद् के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक जतनलाल दूगड़, सम्पतलाल दूगड़ और महेन्द्र चौपड़ा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. वर्मा के कार्यकाल के सफल होने की मंगल कामनाएं व्यक्त कीं और माँग की कि उनके कार्यकाल में गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में प्रसूति की समुचित व्यवस्था शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।
डॉ. वर्मा ने परिषद् को आश्वस्त किया कि वह अपने अनुभव और क्षमता का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए चिकित्सा सेवाओं के बेहतर विकास के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक सिद्धिकुमारी जी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी गंगाशहर अस्पताल में प्रसूति सुविधा और चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु निर्देश प्रदान किए हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने जोर दिया कि नवनिर्मित प्रसूति विभाग के भवन का लोकार्पण मात्र न हो, बल्कि राउण्ड द क्लॉक समुचित चिकित्सकों की उपलब्धता हो ताकि क्षेत्र को बेहतर सुविधा मिल सके। डॉ. वर्मा ने परिषद् द्वारा अस्पताल के विकास में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और शीघ्र ही अस्पताल का दौरा कर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र आचार्य, डॉ. गौतम लूणिया सहित अन्य चिकित्सक गण भी उपस्थित थे।

