साहित्य एवं पत्रकारिता पुरस्कार इस बार वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा को

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 8 फ़रवरी । स्वर्गीय रामरतन कोचर की स्मृति में हर वर्ष दिए जाने वाले साहित्य एवं पत्रकारिता पुरस्कार के लिये इस बार वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का चयन किया गया है। इस पुरस्कार की श्रृंखला में इस बार यह 28वीं पुरस्कार है। स्वर्गीय रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार समिति के सचिव डॉ. धर्मचन्द जैन ने बताया कि पुरस्कार समिति की बैठक में इस वर्ष के पुरस्कार के लिए राजस्थान के चरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का चयन किया गया। बैठक में समिति के जानकीनारायण श्रीमाली, संतोष जैन, डॉ सरोज कोचर और विजय कुमार कोचर उपस्थित थे। पुरस्कार समिति के जानकीनारायण श्रीमाली ने बताया कि पुरस्कार के अन्तर्गत गुलाब बत्रा को 21,000/- रूपये की राशि, श्रीफल, शॉल, साफा और प्रशस्ति पत्र पढ़ान किया जायेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

पुरस्कार समिति के संतोष जैन ने बताया कि लगभग आधी शताब्दी से पत्रकारिता से जुड़े गुलाब बत्रा लम्बे समय तक संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इण्डिया (यू.एन. आई/वार्ता) से जुड़े रहे और विभिन्न पदों पर सेवायें देते हुए 2010 में जयपुर से समाचार सम्पादक के पद से सेवानिवृत हुए। वे कुछ समय तक संवाद समिति हिन्दुस्तान समाचार, समाचार और समाचार भारती में भी कार्यरत रहे। उन्होंने दैनिक नवज्योति, जलते दीप, सीमा संदेश महानगर टाइम्स सहित विभिन्न समाचार पत्रों में भी सेवाएँ दी।

pop ronak
kaosa

नियमित सेवा से निवृत होने के बाद गुलाब बत्रा लगातार लेखन कार्य कर्म में संलग्न हैं। राजस्थान विधान सभा की पत्रिका विधान बाधनी, मध्य प्रदेश विधान सभा की पत्रिका ‘विधायनी’ से नियमित लेखन, राजस्थान सरकार की पत्रिका ‘सुजस’ में नियमित लेखन, राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित ‘शरद कृषि’ मासिक में एक दशक तक कृषि व पर्यावरण से जुड़े विषयों पर आलेख प्रकाशित होते रहे है। इसके अलावा बत्रा अन्य समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लेखन कार्य करते रहे हैं।

गुलाब बत्रा विभिन्न गतिविधियों से जुड़े रहे है। मीडिया कर्मियों के हितों के लिए भी संघर्षरत रहे। वें प्रेस काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट में महासचिव व उपाध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके है। राजस्थान सरकार की अधीस्वीकरण व वर्गीकरण समिति तथा पत्रकार कल्याण कोष समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। पत्रकारिता से जुड़े पाठ्यक्रम संबंधी समिति में भी आपके अनुभव को लाभ मिला। वे ‘पत्रकार प्रवर’ नन्द किशोर पारीख पत्रकारिता अवार्ड, अशोक माथुर मीडिया अवार्ड, लोहगढ गौरव सहित अनेक पुरस्कारों से नवाजे गए है।

 

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *