बीकानेर के छत्तरगढ़ में सनसनीखेज वारदात- टेप से मुंह बांधकर बुजुर्ग की हत्या, 30 से ज्यादा भेड़-बकरियां चोरी

छत्तरगढ़ में सनसनीखेज वारदात- टेप से मुंह बांधकर बुजुर्ग की हत्या
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 24 अक्टूबर। छत्तरगढ़ थाना इलाके में गुरुवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने धान मंडी के सामने स्थित एक बाड़े में सो रहे उमाराम (70) नामक बुजुर्ग का टेप से मुंह बांधकर हत्या कर दी और बाड़े में बंधी 30 से ज्यादा भेड़-बकरियां चोरी कर ले गए। घटना के समय बुजुर्ग से कुछ ही दूरी पर सो रहे परिवार के अन्य सदस्यों को चोरों ने पेस्टिसाइड (कीटनाशक) छिड़क कर बेहोश कर दिया था। उन्हें सुबह 8 बजे होश आने पर बुजुर्ग की मौत का पता चला।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

दम घुटने से मौत की आशंका, 6 आरोपी गिरफ्तार

pop ronak

थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह उमाराम का शव चारपाई पर पड़ा मिला, जिसका मुंह प्लास्टिक टेप से कसकर बांधा हुआ था। शुरुआती आशंका है कि मुंह और नाक पर टेप लगाने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई है। उमाराम रात में अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े के पास ही सो रहे थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों— अर्जुन, सनी, विक्की, बिट्टू, विनोद समेत एक अन्य— को श्रीगंगानगर क्षेत्र के पदमपुर से गिरफ्तार किया है।

परिवार के सदस्य थे बेहोश, पोते ने सबसे पहले देखा शव

परिजनों ने बताया कि बाड़े में कुल 40 जानवर बंधे थे, जिनमें से 25 बकरी और 15 भेड़ थीं, जिनमें से 30 से अधिक चोरी हो गईं। घटना का पता शुक्रवार सुबह उमाराम के पोते राम को चला, जो रोजाना से डेढ़-दो घंटे बाद उठा था। उसने अपने दादा को मृत अवस्था में देखा और फिर पास में सो रही दादी, बेटी और पोती को जगाया। सभी परिजनों को ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें किसी स्प्रे के जरिए बेहोश किया गया था, जिसके कारण वे सुबह 7:30 बजे से पहले नहीं उठ पाए।

पुलिस कर रही विस्तृत जाँच, फॉरेंसिक टीम भी पहुंची

सूचना पर थानाधिकारी अनिल कुमार तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। पुलिस अब आसपास के तीन-चार किलोमीटर एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने इस जघन्य अपराध पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि हत्या की वास्तविक वजह और पूरी घटना का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *