प्रिंसिपल और टीचर्स पर गंभीर आरोप, सभी को निलंबित करने की मांग

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

जयपुर, 23 सितम्बर। एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को छात्रों ने प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। छात्रों ने स्कूल के मुख्य गेट पर बैठकर नारे लगाए और प्रिंसिपल समेत दोषी शिक्षकों को तुरंत निलंबित करने की मांग की।
छात्रों ने प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं:

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY
  • सफाई का काम कराना: छात्रों का कहना है कि उन्हें पढ़ाई की जगह स्कूल की सफाई करने के लिए मजबूर किया जाता है।
  • पेड़ कटवाना: छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने स्कूल में लगे हरे-भरे पेड़ों को कटवा दिया है।
  • शिक्षकों पर ‘बैड टच’ का आरोप: कई छात्रों ने कहा कि कुछ शिक्षक उनके साथ अनुचित व्यवहार करते हैं।
  • शिकायतों पर अनदेखी: छात्रों के अनुसार, जब उन्होंने इन मामलों की शिकायत प्रिंसिपल से की, तो उन्हें डराया-धमकाया गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पार्षद का छात्रों को समर्थन
स्थानीय पार्षद भी छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने छात्रों के आरोपों को सही ठहराते हुए कहा कि यह मामला पहले भी उठाया गया था, लेकिन प्रिंसिपल ने कोई कार्रवाई नहीं की। पार्षद ने कहा कि बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है और एक शिक्षक पर बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने राजस्थान सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने और दोषी स्टाफ को निलंबित करने की मांग की।

pop ronak
kaosa

स्थानीय पार्षदों का समर्थन: विवाद बढ़ने पर स्थानीय पार्षद प्रदीप तिवाड़ी और राजेश गुर्जर भी छात्रों के समर्थन में आ गए और दोषी स्टाफ को निलंबित करने की मांग की. कांग्रेस पार्षदों ने मामले पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि छात्राएं धरने पर बैठी हैं तो ये सोचकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वे कितनी प्रताड़ित होंगी. उनसे स्कूल में काम कराया जा रहा है. एक शिक्षक अभद्रता करता है. शर्मनाक है कि जहां बच्चों को ‘बेड टच’ और ‘गुड टच’ जैसी संवेदनशील बातें सिखाई जाती हैं, वहीं, एक शिक्षक ऐसी हरकत कर रहा है. सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा है तो ये गंभीर मामला है. उन्होंने मांग की कि आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो और जिस प्रिंसिपल ने छात्रों को सफाई के काम में लगाया, उसे तत्काल सस्पेंड करें.

प्रिंसिपल का तबादला : उधर मामले पर संज्ञान लेते जॉइंट डायरेक्टर मंजू शर्मा ने मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजकर जांच कराई. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ पहले भी कुछ शिकायतें आई थी. मंगलवार रात आई तबादला सूची में प्रिंसिपल का ट्रांसफर हो गया. ऑनलाइन उन्हें रिलीव भी कर दिया. फिर भी उनके खिलाफ दो जांच बठाई गई है. इसमें एक छात्रों को परेशान करने और दूसरी पेड़ काटने की है. जिस शिक्षक पर बेड टच का आरोप है, उसकी भी जांच करा रहे हैं. जांच सही मिली तो कार्रवाई जरूर की जाएगी।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *