बीकानेर में फिटनेस का सातवां सप्ताह, ‘आधा घंटा रोज’ के नारे के साथ दौड़ी साइकिलें


बीकानेर, 4 जनवरी। भारत सरकार के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को गति देने और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को बीकानेर की सड़कों पर एक बार फिर साइकिलों का कारवां नजर आया। नमो साइक्लिंग क्लब और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का सातवां संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 200 से अधिक साइकिल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


यह आयोजन नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा की अगुवाई में हुआ। ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ के संकल्प के साथ शुरू हुई इस रेस के माध्यम से शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित शारीरिक व्यायाम और साइकिल चलाने का संदेश दिया गया।


स्टेडियम से गांधी पार्क तक बना साइकिल ट्रैक
अभियान के सातवें सप्ताह की शुरुआत डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से हुई। यहां से साइकिल सवार जूनागढ़ किले के ऐतिहासिक वैभव के सामने से होते हुए गांधी पार्क पहुंचे, जहां रेस का समापन हुआ। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ ‘स्वच्छता सेनानियों’ ने भी पैडल मारकर फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
प्रमुख खेल हस्तियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने शिरकत की। जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र हर्ष, सहायक खेल अधिकारी रामकुमार पुरोहित और जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सुरेंद्र कूकणा ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। इनके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दयालाराम, कोच श्रवण कुमार, किशन कुमार पुरोहित, पेमाराम मेहरिया, मुन्नीराम गोदारा, लेखराम और दिलीप कसवां ने भी साइकिल चलाकर इस मुहिम को मजबूती दी।
अब युवाओं के साथ होगा अगला संस्करण
नमो साइक्लिंग क्लब के सचिव सुरेंद्र कूकणा ने अधिक से अधिक लोगों से इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है और आने वाले प्रत्येक रविवार को ‘संडे ऑन साइकिल’ रेस का आयोजन किया जाएगा। आगामी रविवार को होने वाला आठवां संस्करण विशेष रूप से युवाओं पर केंद्रित रहेगा, ताकि नई पीढ़ी को मोबाइल और डिजिटल जीवन से निकालकर खेलों की ओर प्रेरित किया जा सके।








