बीकानेर में गूंजे शब्बीर कुमार के हिट नग्मे



बीकानेर, 23 अगस्त। हिंदी फिल्मों के मशहूर गायक शब्बीर कुमार के गीतों पर आधारित एक संगीतमय कार्यक्रम ‘हिट सोंग्स ऑफ शब्बीर कुमार’ का आयोजन महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन कोहिनूर कला केंद्र ने किया था।
कलाकारों ने मोहा मन
बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ के स्थानीय कलाकारों ने शब्बीर कुमार के लोकप्रिय गाने गाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम समन्वयक नौशाद अली और आयोजक अनवर अली ने बताया कि इस संगीतमय शाम में शैलेंद्र सिंह चौहान, क़ासिम बीकानेरी, पूनम मोदी और अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दीं।




कला और कलाकारों का सम्मान
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही लायन अल्का डॉली पाठक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नए कलाकारों को मंच मिलता है और कला को बढ़ावा मिलता है।पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मक़सूद अहमद और वरिष्ठ कवि कमल रंगा ने भी इस प्रयास की सराहना की। कमल रंगा ने संगीत को ‘आत्मा की खुराक’ बताया। फिल्म निर्माता पूनम मोदी और संगीत प्रेमी भारत प्रकाश श्रीमाली ने कहा कि कोहिनूर कला केंद्र दो दशकों से संगीत और कलाकारों को सम्मान दे रहा है, जो बीकानेर की संगीत परंपरा को समृद्ध कर रहा है।


जन्मदिन का जश्न
कार्यक्रम में गायक शैलेंद्र सिंह चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया। कोहिनूर कला केंद्र ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया और उन्होंने केक काटकर सभी मेहमानों और श्रोताओं के साथ खुशी साझा की। इस कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र सिंह चौहान ने ही किया।