पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शर्मनाक घटना; डॉक्टर ने मरीज को बाल पकड़कर पीटा, मां गिड़गिड़ाती रही


बीकानेर, 30 दिसम्बर । राजस्थान के प्रमुख चिकित्सा संस्थान पीबीएम अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सोमवार रात करीब 10 बजे एक ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज के लिए आए मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर मरीज के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मार रहा है, जबकि बुजुर्ग मां अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए हाथ जोड़कर डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ा रही है।


“जल्दी देख लो” डॉक्टर साहब कहना पड़ा भारी


प्राप्त जानकारी के अनुसार, देराजसर निवासी 25 वर्षीय गोपालराम अपने सीने में तेज दर्द की शिकायत लेकर मां विक्की देवी के साथ ट्रॉमा सेंटर पहुंचा था। रात का समय होने के कारण वहां मरीजों की काफी भीड़ थी।
विवाद की जड़: विक्की देवी का आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर के पास जाकर हल्के से उन्हें हाथ लगाकर अनुरोध किया था कि “मेरे बेटे के सीने में बहुत दर्द है, इसे जल्दी देख लो।”
डॉक्टर का गुस्सा: हाथ लगाने की बात पर डॉक्टर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने पहले महिला को डांटा और जब बेटे ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया। डॉक्टर ने मरीज के बाल पकड़ लिए और उसे सरेआम थप्पड़ जड़ दिए।
तड़पता रहा मरीज, बिना इलाज किए लौटे डॉक्टर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के बाद डॉक्टर वहां से चले गए। सुरक्षाकर्मियों के दखल के बाद जब डॉक्टर वापस आए, तो उन्होंने इलाज करने के बजाय फिर से नाराजगी जाहिर की। डॉक्टर का कहना था, “मैंने हाथ लगाने को मना किया था, फिर इसकी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की।” हैरानी की बात यह है कि इस पूरी बहस के बीच मरीज सीने पर हाथ रखे दर्द से कराहता रहा, लेकिन डॉक्टर बिना इलाज किए ही वहां से वापस चले गए।
अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
घटना का वीडियो वायरल होने और मीडिया में मामला आने के बाद पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और संबंधित डॉक्टर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी और नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इस घटना ने बीकानेर के चिकित्सा जगत में ‘डॉक्टर-मरीज’ के रिश्तों और पीबीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।








