श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की उमंग और फुटबॉल के मैदान में पुलिस का जलवा


बीकानेर में भक्ति और खेल का संगम


बीकानेर, 29 दिसम्बर। बीकानेर की धरा आज आध्यात्मिक और खेल गतिविधियों के जीवंत रंगों में डूबी नजर आई। एक ओर जहां पूगल रोड स्थित माखनभोग उत्सव कुंज में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की गूंज रही, वहीं दूसरी ओर पुष्करणा स्टेडियम में फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले ने खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।


नंद घर आनंद भयो: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की श्री कृष्ण कथा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित श्री कृष्ण कथा के तीसरे दिन ‘कृष्ण जन्म’ के प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा व्यास साध्वी जयंती भारती जी ने भगवान के कारागार में जन्म लेने और गोकुल पहुंचने की दिव्य लीला का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण का जन्म अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना का प्रतीक है। उन्होंने माता देवकी के त्याग और माता यशोदा के वात्सल्य प्रेम की तुलना करते हुए इसे अद्वितीय बताया।
साध्वी जी ने संस्थान के ‘मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र’ (SVK) की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा और वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कथा में बाल संत छैलबिहारी महाराज, उद्यमी शिव शंकर जोशी, किरण गौड़ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने भजनों और आरती का आनंद लिया।
मैदान पर राजस्थान पुलिस का कब्जा: मास्टर बच्ची गोल्ड कप का खिताब जीता खेल जगत की बड़ी खबर में, राजस्थान पुलिस बीकानेर ने 31वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में डीएफए हनुमानगढ़ को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। पुष्करणा स्टेडियम में खेले गए इस निर्णायक मैच में पुलिस टीम के युवराज और इमरान ने गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। शानदार प्रदर्शन के लिए युवराज को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, समाजसेवी श्याम सुंदर सोनी और अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि इस बार बालिकाओं में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए पहली बार महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन मैच भी आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।








