श्रीमती फूली देवी बोथरा स्मृति पुरस्कार समारोह शिव सेकेंडरी स्कूल में संपन्न: शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार को बढ़ावा



गंगाशहर, 15 अगस्त। स्वर्गीय श्रीमती फूली देवी बोथरा की पुण्य स्मृति में आज गंगाशहर पुरानी लाइन स्थित शिव सेकेंडरी स्कूल में एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। श्रीमती फूली देवी बोथरा स्मृति पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार को बढ़ावा देना है।




विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में कक्षा पांच से कक्षा दसवीं तक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन लूणकरण छाजेड़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि डॉ. चंद्र प्रकाश श्रीमाली रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र सुराणा एवं सुगन जी पुगलिया उपस्थित थे।


विद्यालय शिव सेकेंडरी स्कूल के संचालक धर्मेंद्र जी एवं प्रध्यानापक विनोद जी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे कार्यक्रम और भी जीवंत हो उठा। कार्यक्रम का संचालन सचिन बोथरा ने किया।

प्रेरणादायक उद्बोधन और भविष्य के लिए मार्गदर्शन
कार्यक्रम अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बच्चों को नैतिक व व्यसनमुक्त जीवन जीने की बात कही तथा सच्ची आजादी का महत्व बताया। उन्होंने शिक्षकों से कहा की आपके जीवन से बच्चे सिखतें हैं अतः आपक जीवन चरित्रवान होना चाहिए। छाजेड़ ने बताया कि बच्चे किस तरह स्वयं को एक बड़ा व्यक्तित्व बना सकते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमाली ने विद्यार्थियों को करियर चुनने और हर हाल में खुश रहने की कला पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास देखने लायक था, जो इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है।
बोथरा परिवार की पहल और सम्मानित विद्यार्थी
यह कार्यक्रम श्रीमती फूली देवी बोथरा की उच्च सोच, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार के प्रचार-प्रसार पर केंद्रित थी, को बढ़ावा देने हेतु विगतमल रामलाल बोथरा परिवार द्वारा आयोजित किया गया। इस समारोह में कुल 40 विद्यार्थियों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।