बीकानेर में ‘सोलर इनवर्टर प्रशिक्षण शिविर’ का आयोजन



बीकानेर, 24 अगस्त। बीकानेर में सन से सोलर प्राइवेट लिमिटेड और मिलन सोलर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में फेस्टन सोलर इनवर्टर प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई द्वारा एक सोलर इनवर्टर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को सोलर ऊर्जा के लाभ और उसके उपयोग के तरीकों के बारे में जानकारी देना था।
किसानों के लिए नई क्रांति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेंद्र शेखावत ने कहा कि सोलर ऊर्जा की क्रांति किसानों के लिए नई ऊर्जा शक्ति लेकर आई है। उन्होंने कहा कि सोलर इनवर्टर के उपयोग से किसानों की आय में काफी वृद्धि हुई है। शेखावत ने यह भी बताया कि राजस्थान में कृषि तकनीक अभी भी कुछ राज्यों से पीछे है, लेकिन सोलर इनवर्टर इस कमी को तेजी से पूरा कर रहे हैं।




सरकार की योजनाएं और राजस्थान में संभावनाएं
अंकित जौहरी, प्रबंध निदेशक, सन से सोलर प्राइवेट लिमिटेड ने पीएम सूर्य नगर योजना और सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी। संपत कुमार, सीईओ, फेस्टन सोलर चेन्नई ने कहा कि राजस्थान में सोलर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं और यहाँ सोलर कंपनियों के लिए एक बड़ा बाज़ार बन रहा है। इस अवसर पर महेश यादव ने कहा कि बीकानेर क्षेत्र सोलर एनर्जी का हब बनता जा रहा है। शिविर में हर्ष लखवानी, सत्येंद्र शुक्ला, देवेंद्र गोयल और तनवीर सहित कई विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में पाँच व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया।

