तेरापंथ युवक परिषद् श्रीडूंगरगढ़ कल आयोजित करेगा दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम


श्रीडूंगरगढ़, 12 जुलाई। तेरापंथ युवक परिषद् श्रीडूंगरगढ़ द्वारा कल रविवार, 13 जुलाई को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में आध्यात्मिक विकास और संगठनात्मक नेतृत्व का संगम देखने को मिलेगा।
मंत्र दीक्षा और आध्यात्मिक संस्कार
सुबह 8:30 बजे मंत्र दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ज्ञानशाला के बच्चों में बाल अवस्था से ही आध्यात्मिक संस्कार, मंत्र साधना और धार्मिक जुड़ाव का संकल्प जागृत करना है। परिषद् का मानना है कि इससे बच्चों में नैतिक मूल्यों और संयमित जीवन शैली की नींव पड़ेगी।




नई टीम का शपथ ग्रहण समारोह
इसी के साथ, तेरापंथ युवक परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में विक्रम मालू के नेतृत्व में नवगठित टीम पद और गोपनीयता की शपथ लेगी। यह समारोह परिषद् के नए कार्यकाल की शुरुआत का प्रतीक होगा और युवा सदस्यों को समाज सेवा तथा धार्मिक कार्यों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का स्मरण कराएगा।


यह दोनों कार्यक्रम एक ही दिन आयोजित होकर श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथ समाज की सक्रियता और भावी पीढ़ी के निर्माण के प्रति उनके समर्पण को दर्शाएंगे।