भारत-पाक बॉर्डर से संदिग्ध युवक गिरफ्तार, रावलपिंडी में महिला से मिलने की फिराक में था


बीकानेर , 7 दिसम्बर । भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जासूसी की घटनाओं के बीच, सेना ने पाकिस्तान में अवैध तरीके से प्रवेश करने की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक पिछले 9 सालों में दूसरी बार अवैध तरीके से पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था।



गिरफ्तारी और पहचान
गिरफ्तारी स्थल: युवक को 17 केवाईडी क्षेत्र से पकड़ा गया और जवानों ने उसे पुलिस को सौंप दिया।
पहचान: संदिग्ध व्यक्ति की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी प्रशांत वेदम के रूप में हुई है।
प्रारंभिक आशंका: प्रारंभिक अनुमान है कि युवक पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी महिला से मिलने के लिए बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था।
पूछताछ: अब ज्वाइंट इंट्रोगेशन सेंटर (JIC) में सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां युवक से विस्तृत पूछताछ करेंगी ताकि विशाखापत्तनम से बीकानेर स्थित बॉर्डर तक आने के कारणों का खुलासा हो सके।



2017 में भी पाकिस्तान गया था
खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि शनिवार की शाम यह युवक 17 केवाईडी में पाकिस्तान जाने का रास्ता ढूंढ रहा था, जिसकी भनक आर्मी इंटेलिजेंस को लगी। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि –
पिछला प्रयास: प्रशांत इससे पहले साल 2017 में भी अवैध रूप से पाकिस्तान गया था। तब वह करणी पोस्ट के पास से 15 अप्रैल को पाकिस्तान में घुस गया था।
वापसी: उसे पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था और बाद में साल 2021 में अटारी बॉर्डर से होते हुए भारत के हवाले किया गया था।
युवक की बातों पर आर्मी को संदेह है कि एक बार गिरफ्तार होने के बाद वह दोबारा क्यों पाकिस्तान जाना चाहता है। उसकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी प्रशांत वेदम के तौर पर पहचान हुई है। आशंका है कि वह दोबारा पाकिस्तान जा रहा था। विशाखापट्टनम से बीकानेर स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर आने के कारणों का खुलासा ज्वाइंट इंट्रोगेशन में होने की उम्मीद है।
पहले भी गया था पाकिस्तान
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि प्रशांत इससे पहले भी साल 2017 में पाकिस्तान गया था। तब वो करणी पोस्ट के पास से होते हुए 15 अप्रैल को पाकिस्तान में घुस गया था। बताया जा रहा है कि तब उसे पाकिस्तान आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में साल 2021 में उसे वापस भारत के हवाले किया गया। वो अटारी बॉर्डर से होते हुए भारत में आया था।
युवक की बातों पर आर्मी को संदेह
हालांकि प्रशांत की बातों पर आर्मी को संदेह है। आर्मी के अनुसार- एक बार पाकिस्तान जाने के बाद दोबारा क्यों जाना चाहता है। उसकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।हालांकि पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान के रावलपिंडी में किसी महिला मित्र से युवक के कॉन्टैक्ट होने की आशंका है, जिससे मिलने की फिराक में युवक बॉर्डर पार करना चाह रहा था। हालांकि यह सिर्फ प्रारंभिक जानकारी है, जेआईसी के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी।








