अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर SJPS में प्रतिभाओं का सम्मान

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर , 20 जुलाई। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में शतरंज खेल का फाइनल राउण्ड आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शतरंज मध्यस्थ एवं कोच एडवोकेट शंकर लाल हर्ष ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

एडवोकेट हर्ष का अभिनन्दन विद्यालय अध्यक्ष विजय कोचर, सचिव CA माणक कोचर, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी, मैनेजर विश्वजीत सिंह गौड ने स्मृति चिन्ह भेट कर किया। इस कार्यक्रम में शतरंज खिलाड़ियों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं SJPS Chess Grandmaster सब जूनियर छात्र यशवर्धन व छात्रा धुर्वी , SJPS Chess Grandmaster जूनियर श्रेणी में नेहल जैन व कुंज प्रथम तथा SJPS Chess Grandmaster सीनियर श्रेणी में उदय सेठी व नुपुर भंसाली को सम्मानित किया गया।

pop ronak
kaosa

साथ ही 2024 में CA ,NLU एवं अन्य महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थाओं में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा SOF & Indian Talent Olympiad में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नकद राशि, स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र देकर विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की।

अध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों को बताया कि शतरंज एक दिमागी खेल है जिसको तन्मयता, बु़ि़द्धमत्ता के साथ खेला जाता है। अतिथि एडवोकेट शंकर लाल हर्ष ने विद्यार्थियों को शतरंज की बारीकियां बताई तथा अपने अनुभव को साझा करते हुए विश्वनाथ आनंद के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।

सचिव CA माणक कोचर जी ने अतिथि एडवोकेट हर्ष का हार्दिक स्वागत कर विद्यार्थियों को उनके बौद्धिक विकास को अलग पहचान बनाने को कहा। शाला प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने विद्यार्थियों के खेल की हौसला अफजाई की और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती गुंजन शर्मा ने किया।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *