तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा सरकारी स्कूल में पुस्तक वितरण
 
			

बेंगलुरु, 31 जुलाई। तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) राजराजेश्वरी नगर ने आज अपने सामाजिक दायित्व के तहत गवर्नमेंट लोअर प्राइमरी स्कूल, पत्तनगेरे में विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान कीं। यह सेवा कार्य हनुमानमल, संजय कुमार, मनोज कुमार , संभव बैद परिवार (नोखा), बेंगलुरु के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य और सराहना
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के संगान से हुई। परिषद अध्यक्ष विक्रम महेर ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि युवक परिषद समय-समय पर ऐसे सेवा कार्यों का आयोजन कर मानव सेवा के कार्य करती रहती है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यों से बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। पुस्तकें पाकर सभी बच्चों ने प्रसन्नतापूर्वक तेयुप सदस्यों को धन्यवाद दिया।




उपस्थित सदस्य
इस कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष विक्रम महेर, मंत्री संदीप बैद, सेवा कार्य प्रभारी हितेश बोथरा, और पूर्व अध्यक्ष सुशील भंसाली ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मंत्री संदीप बैद ने प्रायोजक परिवार और उपस्थित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।






 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			