तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरी नगर द्वारा ‘आरोग्य महोत्सव’ 79वें स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन



राजराजेश्वरी नगर/केंगेरी, 15 अगस्त। निस्वार्थ सेवा को अपना मुख्य उद्देश्य मानते हुए, तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) राजराजेश्वरी नगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में 79वें स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में एक विशेष ‘आरोग्य महोत्सव’ (संपूर्ण स्वास्थ्य प्रोफाइल जांच शिविर) का आयोजन किया गया। यह शिविर राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी, दोनों स्थानों पर आयोजित किया गया, जहाँ प्रतिभागियों को 78% की विशेष छूट प्रदान की गई।
बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ




- इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य लोगों को किफायती दरों पर व्यापक स्वास्थ्य जाँच की सुविधा प्रदान करना था।
- राजराजेश्वरी नगर स्थित एडीटीडीसी में 165 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
- केंगेरी में 99 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।
- जांच के बाद सभी प्रतिभागियों को उचित स्वास्थ्य सलाह भी दी गई।
तेयुप पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति
शिविर को सफल बनाने में तेयुप के पदाधिकारियों और सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष विक्रम जी महेर, मंत्री संदीप जी बैद, उपाध्यक्ष प्रवीण जी बैद, सहमंत्री महेश जी मांढोत, संगठन मंत्री सौरभ दुगड़, एडीटीडीसी के संयोजक आलोक जी छाजेड़, तेयुप सदस्यगण, किशोर मंडल और एटीडीसी सदस्यों की उपस्थिति रही। इस पहल के माध्यम से तेयुप राजराजेश्वरी नगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य और निस्वार्थ सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

