1500 किलो की ‘अनमोल’ बनी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, मालिक ने 23 करोड़ में भी बेचने से किया इनकार


23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगा पुष्कर पशु मेला, पंजाब के किसान पामिंदर गिल लेकर आए ‘लकी’ भैंस




पुष्कर, 30 अक्टूबर। राजस्थान के अजमेर जिले में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस वर्ष पंजाब से आई ‘अनमोल’ नामक एक भैंस आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसका वजन लगभग 1500 किलो है और इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये आंकी गई है। इतनी कीमत में 25 से 30 मर्सिडीज बेंज कारें या 12 करोड़ रुपये की 2 रॉल्स रॉयस कारें खरीदी जा सकती हैं। अनमोल को लेकर आए पंजाब के किसान पामिंदर गिल ने बताया कि वह इस भैंस को 23 करोड़ में भी बेचने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि यह उनके लिए लकी है। गिल परिवार इस भैंस की देखभाल एकदम रानी की तरह करता है—उसे रोजाना खास खाने में दूध, देशी घी और ड्राई फ्रूट्स (काजू-बादाम) दिए जाते हैं, और उसे दिन में दो बार नहलाया जाता है तथा सरसों और बादाम के तेल से मालिश की जाती है।



अनमोल के अलावा, 15 करोड़ रुपये का घोड़ा ‘शाबाज’ और 11 करोड़ रुपये का घोड़ा ‘बादल’ भी इस साल मेले के प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं। पुष्कर का यह मेला 23 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 7 नवंबर तक चलेगा, जिसमें अब तक 3,021 जानवरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।








