बीकानेर में ‘हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो-विरासत विव्स’ का भव्य उद्घाटन पर 13 राज्यों की कला-कौशल का संगम हुआ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 11 अक्टूबर। दीपावली के पावन पर्व से पूर्व जिला प्रशासन और बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) के संयुक्त तत्वावधान में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में ‘हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो-विरासत विव्स’ का शुभारंभ शनिवार शाम को संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा किया गया। यह सात दिवसीय एक्सपो 11 से 18 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा, जहां देश के 13 राज्यों के 42 स्टॉलों पर हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के विविध उत्पाद प्रदर्शित हैं। उद्घाटन समारोह में अधिकारियों ने स्वयं उत्पाद खरीदकर स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
उद्घाटन अवसर पर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने मीडिया से कहा कि यह एक्सपो देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है, जिसमें कोने-कोने से आए कारीगरों की दस्तकारी को एक मंच मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक सप्ताह में बीकानेरवासी विभिन्न राज्यों के अनूठे उत्पादों की खरीदारी कर त्योहारों को और रंगीन बनाएंगे। वहीं, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह मेला बीकानेर की समृद्ध कला-संस्कृति को भी जोड़ता है। इससे स्थानीय लोग दीपावली पर अन्य राज्यों के आकर्षक हैंडलूम उत्पादों का लाभ उठा सकेंगे।
बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर की प्रेरणा से आयोजित इस एक्सपो का लक्ष्य है कि दीपावली और विवाह सीजन में लोग विविध राज्यों की दस्तकारी से अपने घर सजाएं। उद्घाटन में आचार्य ग्रुप के विकास सेवग द्वारा शंखनाद, केशव किराडू, सचिन रंगा और मनीष कुमार की नगाड़ा प्रस्तुति तथा कठपुतली शो ने माहौल को उत्सवी बना दिया। एक्सपो में उपभोक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
एक्सपो में राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा, असम, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा और कश्मीर के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रमुख आकर्षण हैं। इनमें ओडिशा की पटचित्र व पेडी स्ट्रॉ आर्ट, मध्य प्रदेश का लोहा शिल्प, गोंड आर्ट व बाघ प्रिंट, गुजरात की कच्छ एंब्रॉयडरी, अजरक प्रिंट व बंधनी, आंध्र प्रदेश की पाटेड़ा अंचू व लेदर उत्पाद, बिहार की भागलपुर सिल्क साड़ियां व मधुबनी पेंटिंग, गोवा की कोको आर्ट व क्रोशिया, हिमाचल के पट्टू व ऑर्गेनिक उत्पाद, पश्चिम बंगाल की कांथा एंब्रॉयडरी व जूट ज्वैलरी, उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी, सहारनपुर लकड़ी के सामान व चिकनकारी, तथा राजस्थान के पेपर मैसी, टेराकोटा व पंजा दरी जैसे उत्पाद शामिल हैं। ये सभी जीआई टैग वाले उत्पाद उपभोक्ताओं को अपनी ओर खींच रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के अलावा एसीबी डीआईजी भुवन भूषण यादव, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एसडीएम (आईएएस) महिला कसाना, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, सीसीएफ हनुमानाराम, एडीएम सिटी रमेश देव, एडिशनल एसपी ग्रामीण कैलाश सांदू, बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़, ऋषि सुधांशु पांडेय, बीडीए तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। यह एक्सपो न केवल खरीदारी का केंद्र बनेगा, बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान का माध्यम भी सिद्ध होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *