बीकानेर , 4 जून। बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स सोसाइटी ( रजि. ) के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने बताया कि ईद उल-अज़हा को मध्य नजर रखते हुए 07 जून , शनिवार को फल-सब्जी मंडी में पूर्णता अवकाश रहेगा और रविवार को हमेशा की तरह फल सब्जी मंडी खुली रहेंगी।