ASI के बेटे सहित तीन की मौत, तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई



जयपुर/ रोहतक , 10 अक्टूबर। हरियाणा के रोहतक में एक भीषण सड़क हादसे में जयपुर ATS में तैनात महिला ASI के इंजीनियर बेटे, उनके भतीजे और बहन की मौत हो गई। हादसे में ASI की भाभी गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार ASI का शव जयपुर से रोहतक ले जा रहा था।
हादसा शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे रोहतक के 152D फ्लाईओवर पर हुआ। मृतकों की पहचान ASI जोगिंदर कौर के बेटे किरत (24), भतीजे सचिन (27), जो हाल ही में पशु चिकित्सक बने थे, और बहन कृष्णा (61) के रूप में हुई। घायल महिला, जो जयपुर ACB में कॉन्स्टेबल दलबीर की पत्नी हैं, का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और सभी यात्री कार में फंस गए। राहगीरों की सूचना पर महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को काटकर घायलों को निकाला। अस्पताल में तीन लोगों को मृत घोषित किया गया, जबकि घायल महिला को पीजीआई रेफर किया गया।




ASI का शव ले जा रहा था परिवार
ASI जोगिंदर कौर की कुछ साल पहले किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी। गुरुवार को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उनकी अचानक मृत्यु हो गई। उनका शव रोहतक ले जाने के लिए परिवार गुरुवार रात 11 बजे जयपुर से रवाना हुआ था। शव को एम्बुलेंस में भेजा गया था, और परिवार कार से पीछे-पीछे जा रहा था।
पुलिस का मानना है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। देर रात यात्रा और तेज रफ्तार के कारण चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को जब्त कर लिया गया है, और क्रेन की मदद से इन्हें हाईवे से हटाया गया। तीनों शवों को रोहतक के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।



परिवार पर टूटी दुखों की गाज
जोगिंदर कौर अपने पति सुरेंद्र के साथ राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में रहती थीं। उनके इकलौते बेटे किरत, जो इंजीनियर थे, की अगले महीने शादी होने वाली थी। सचिन, जो ACB कॉन्स्टेबल दलबीर के बेटे थे, ने हाल ही में पाली में पशु चिकित्सक के रूप में नौकरी शुरू की थी। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। रोहतक पुलिस मामले की जांच कर रही है, और प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की थकान और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।
