राजस्थान में 27 अक्टूबर से बदलेगा मौसम, 9 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट; रात का तापमान 13 डिग्री के करीब


जयपुर , 25 अक्टूबर। राजस्थान में सर्दी की शुरुआत और आगामी बदलाव को दर्शाता है। IMD (भारतीय मौसम विभाग) और अन्य स्रोतों से ताजा पुष्टि की है। 25 अक्टूबर 2025 तक, पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और ठंडक का प्रभाव है, लेकिन 27 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण उदयपुर-कोटा संभाग के 9 जिलों (उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़) में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी है। आइए विस्तार से देखें।




राजस्थान में अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है, जहां रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सीकर के बाद कल दौसा में रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। करौली, जालोर, गंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा और अजमेर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 1 से 1.5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 27 अक्टूबर को उदयपुर और कोटा संभाग के 9 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।



तापमान गिरावट:
पिछले 24 घंटे: राज्य में मौसम साफ, लेकिन पूर्वी हिस्सों (जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर) में हल्की बारिश (2-4 इंच) हुई, जिससे तापमान 12°C तक गिरा।
प्रभावित शहर: करौली, जालोर, गंगानगर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, अजमेर में 1-1.5°C की गिरावट।
रात में बढ़ी सर्दी, सीकर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, वर्तमान स्थिति (24-25 अक्टूबर 2025)
पिछले 24 घंटों के दौरान दिन में तेज धूप रहने के कारण भले ही सर्दी का अहसास कम रहा, लेकिन रात में तापमान गिरने से ठंडक बढ़ गई है। कल सबसे ज्यादा सर्दी सीकर (न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस) और दौसा (न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस) में रही। नागौर में न्यूनतम तापमान 14.4 और जयपुर में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर में 37.6 डिग्री, जैसलमेर में 36.5 डिग्री और बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। रातों में सर्दी बढ़ रही है। कल (24 अक्टूबर) दौसा में न्यूनतम तापमान 13.7°C, सीकर में 13°C, नागौर में 14.4°C, और जयपुर में 19.2°C दर्ज हुआ। दौसा और सीकर में 14°C से नीचे गिरावट सबसे अधिक रही। अधिकतम तापमान: बाड़मेर 37.6°C, जैसलमेर 36.5°C, बीकानेर 35.5°C। दिन में धूप रही, लेकिन रात ठंडी।
27 अक्टूबर से अपेक्षित बदलाव
अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ (26-27 अक्टूबर से सक्रिय) और बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम के कारण उदयपुर-कोटा संभाग के 9 जिलों में मेघगर्जन, आंधी (50-60 किमी/घंटा हवा), हल्की-मध्यम बारिश, और आकाशीय बिजली का अलर्ट। सबसे अधिक प्रभाव 27-28 अक्टूबर को।
बारिश की संभावना: 26-28 अक्टूबर तक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम वर्षा (10-20 मिमी)। अरब सागर का डिप्रेशन भी असर डालेगा।
तापमान: न्यूनतम 12-15°C, अधिकतम 28-32°C तक गिरावट। 29 अक्टूबर से मौसम शुष्क हो सकता है।
जिला-वार तापमान

बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर और पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में एक डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। इसके अतिरिक्त, 26-27 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इन तीनों सिस्टमों के मिले-जुले असर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों (उदयपुर और कोटा संभाग) के कुछ भागों में 26 से 28 अक्टूबर के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा प्रभाव 27-28 अक्टूबर को रहेगा, जब कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।








