टाइम बैंक ऑफ इंडिया, बीकानेर चैप्टर की मासिक बैठक संपन्न


बीकानेर, 12 दिसंबर। टाइम बैंक ऑफ इंडिया, बीकानेर चैप्टर की मासिक बैठक गुरुवार को वरिष्ठ जन भ्रमण पथ पर एडमिन श्याम सुन्दर सुथार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बैंक की गतिविधियों को सक्रिय करने और जन जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।



नए सदस्य का स्वागत और MOU की जानकारी
स्वागत एवं गतिविधियाँ: आर के शर्मा ने बताया कि एडमिन श्याम सुन्दर सुथार ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए टाइम बैंक की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने नए सदस्य सी एस आचार्य का टाइम बैंक परिवार में स्वागत करते हुए उनका पंजीकरण किया।



जयपुर MOU: सुथार ने पिछले सप्ताह जयपुर में अपैक्स हॉस्पिटल के साथ हुए एमओयू (समझौता ज्ञापन) की जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी।
जन जागरूकता अभियान पर जोर
उपस्थित सदस्यों ने टाइम बैंक ऑफ इंडिया की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में अपने विचार व सुझाव रखे और नियमित अंतराल पर मिलने पर जोर दिया। सदस्यों ने बीकानेर चैप्टर को और अधिक सक्रिय करने के लिए एक अवेयरनेस ड्राइव चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके तहत, अन्य समाजसेवी संस्थाओं के कार्यक्रमों में जाकर टाइम बैंक ऑफ इंडिया के उद्देश्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की योजना बनाई गई, जिसका सभी ने अनुमोदन किया।
अंत में, एडमिन सुथार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और शीघ्र ही पुनः मिलने के आश्वासन के साथ बैठक समाप्त की। बैठक में महेन्द्र कुमार गुप्ता, आर के शर्मा, विजय कुमार शर्मा, डा. बी. के. बेनीवाल, विनोद कुमार शर्मा, चन्द्र शेखर आचार्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।








