‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प के साथ 10 दिन बाद शुरू होगा व्यापारिक महाकुंभ


बीकानेर , 29 दिसम्बर। बीकानेर के व्यापारिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहे ‘बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो’ की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आयोजन से ठीक 10 दिन पूर्व, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस एक्सपो के स्वरूप और उद्देश्यों का खुलासा किया गया। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की भारी मौजूदगी में मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि यह एक्सपो केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि बीकानेर के स्वदेशी ब्रांड्स और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा।


छोटे उद्यमियों को मिलेगा बड़ा मंच


B2B और B2C का अनूठा संगम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि इस एक्सपो का मुख्य केंद्र बिंदु छोटे और मध्यम उद्यमी (MSMEs) हैं। बीकानेर में पहली बार एक ही छत के नीचे B2B (बिजनेस टू बिजनेस) और B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) के व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे। राठी ने जोर देकर कहा कि एक्सपो का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुँचाना और उन्हें एक विशिष्ट ‘ब्रांड पहचान’ दिलाना है। इसके साथ ही, राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
वोकल फॉर लोकल और मनोरंजन का तड़का
व्यापार मंडल के सचिव संजय जैन सांड ने ‘वोकल फॉर लोकल’ के विजन को साझा करते हुए कहा कि एक्सपो में स्वदेशी ब्रांड्स की लॉन्चिंग, व्यापारिक नेटवर्किंग और उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर्स मुख्य आकर्षण होंगे। व्यापार के साथ-साथ आमजन के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है। परिसर में फन, फूड कोर्ट और बच्चों के लिए विशेष गेम जोन बनाया गया है, जिससे यह परिवारों के लिए एक संपूर्ण आउटिंग डेस्टिनेशन बनेगा।
मीडिया का मिला भरपूर समर्थन
प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुशाल सिंह मेडतियां सहित उपस्थित पत्रकारों ने इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। मंडल ने मीडिया से अपील की कि वे इस सकारात्मक पहल को जन-जन तक पहुँचाएं ताकि बीकानेर एक सशक्त व्यापारिक केंद्र के रूप में उभर सके। इस अवसर पर उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, परविन्द्र सिंह राठौड़, प्रेम जोशी, और विजय रांका सहित मंडल के अनेक पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।








