गर्मियों की छुट्टी में रेलवे की बड़ी खबर, राजस्थान से दिल्ली जा रही ये ट्रेनें रद्द, इनके रूट बदले

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 1 जून। गर्मियों की छुट्टियां या अन्य किसी काम से अगर आप जुलाई में बीकानेर से दिल्ली की यात्रा की योजना बना रहे हैं या पहले से टिकट बुक करवा चुके हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जुलाई महीने में दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके चलते 20 जुलाई से 27 जुलाई तक बीकानेर से दिल्ली और दिल्ली से बीकानेर के बीच चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

इस ब्लॉक के चलते न केवल ट्रेनों को रद्द किया गया है, बल्कि कई ट्रेनों के मार्गों में भी परिवर्तन किया गया है और कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें और समय रहते वैकल्पिक योजना बना लें।

pop ronak
kaosa

पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें:

  • गाड़ी संख्या 12458 (बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला) – 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप)
  •  गाड़ी संख्या 12457 (दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर) – 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप)
  • गाड़ी संख्या 12464 (बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला) – 26 जुलाई को (1 ट्रिप)
  • गाड़ी संख्या 22463 (दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर) – 25 और 27 जुलाई (2 ट्रिप)
    रद्द की गई अनारक्षित सेवाएं:
  • दिल्ली-सातरोड़ (54085), सातरोड़-दिल्ली (54086) – 21 से 28 जुलाई
  • दिल्ली-हिसार (54309), हिसार-रेवाड़ी (54316), रेवाड़ी-हिसार (54315), हिसार-दिल्ली (54310) – 24 से 28/29 जुलाई
    मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:
  • 12259 सियालदह-बीकानेर – 23 और 27 जुलाई को नई दिल्ली-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-पटेल नगर होकर
  • 12372 बीकानेर-हावड़ा – 24 जुलाई को पटेल नगर-दयाबस्ती-दिल्ली किशनगंज-दिल्ली जंक्शन होकर
    आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:
  • 12455 (दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर) – 21 से 28 जुलाई तक शकूर बस्ती से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच रद्द
  • 12456 (बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला) – 20 से 27 जुलाई तक शकूर बस्ती से दिल्ली के बीच रद्द
  • 14029 (श्रीगंगानगर-दिल्ली) – 24 से 28 जुलाई तक रेवाड़ी से दिल्ली के बीच रद्द
  • 22471/22472 (बीकानेर-सराय रोहिल्ला और वापसी) – 21 से 28 जुलाई तक दिल्ली कैंट से सराय रोहिल्ला के बीच रद्द

यात्रियों के लिए सुझाव, समय-समय जांचते रहे टिकट वाली ट्रेन की स्थिति

रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा तिथि और ट्रेन नंबर समय-समय पर जांचते रहें। यदि आपकी ट्रेन ऊपर दी गई रद्द सूची में आती है, तो तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था करें और नई ट्रेन में टिकट बुक कराएं। यह अवकाश काल है, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ अधिक रहने की संभावना है, इसलिए पहले से तैयारी करना ही समझदारी होगी।

राहत वाली बात: अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े गए

गर्मियों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने बीकानेर-दिल्ली और बीकानेर-हरिद्वार ट्रेनों में अतिरिक्त एसी और स्लीपर डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की है। बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 1 जून से 30 जून तक बीकानेर से और 3 जून से 2 जुलाई तक दिल्ली से अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए हैं।

समय रहते योजना बदलना ही बेहतर रहेगा
दिल्ली में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बीकानेर से चुरू जिले होकर दिल्ली की दिशा में चलने वाली ट्रेनों पर व्यापक असर पडऩे जा रहा है। यदि आपकी यात्रा जुलाई के आखिरी सप्ताह में है, तो समय रहते योजना बदलना ही बेहतर रहेगा। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और तकनीकी उन्नयन के लिए यह कार्य कर रहा है, लेकिन यात्रियों को भी सतर्कता बरतनी होगी ताकि असुविधा से बचा जा सके।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *