चेन्नई में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सफल: 1000 से अधिक छात्रों को मिला लाभ



चेन्नई, 7 अगस्त। पट्टालम स्थित तेरापंथ जैन विद्यालय में 5 और 6 अगस्त को तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट (TEMT) और आचार्य श्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (तेरापंथ युवक परिषद् चेन्नई द्वारा संचालित) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं, जिनमें दंत चिकित्सा, नेत्र जाँच और प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ के लिए रक्त परीक्षण शामिल थे।
भागीदारी और मुख्य बिंदु
शिविर में कुल 1050 छात्र-छात्राओं ने दंत और नेत्र चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया तथा 60 शिक्षकों और स्टाफ का रक्त परीक्षण, नेत्र जाँच और दंत परीक्षण किया गया।




समापन कार्यक्रम की शुरुआत तेयुप चेन्नई के उपाध्यक्ष नवीन बोहरा के मंगलाचरण से हुई। टे.ई.एम.टी. के चेयरमैन गौतम बोहरा ने सभी का स्वागत करते हुए चिकित्सकों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के कॉरेस्पॉन्डेंट संजय भंसाली ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि प्रधानाचार्या आशा क्रिस्टी ने आयोजन की सराहना करते हुए अपने विचार साझा किए। शिविर में योगदान देने वाले सभी डॉक्टर्स, नर्सेज और मेडिकल स्टाफ को सम्मानित कर उनके निःस्वार्थ सेवा भाव के लिए आभार व्यक्त किया गया।


शिविर के कन्वेनर गजेंद्र बोहरा ने शिविर की रूपरेखा साझा करते हुए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। तेयुप चेन्नई अध्यक्ष विशाल सुराणा और उनकी पूरी टीम को उत्कृष्ट व्यवस्था और समर्पण भाव के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन तेयुप मंत्री मुकेश आच्छा ने दिया, और कार्यक्रम का संचालन कन्वेनर विकास सेठिया ने किया। इस शिविर को सफल बनाने में तेयुप चेन्नई के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नौलखा का भी विशेष सहयोग रहा।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर TEMT प्रधान ट्रस्टी मेघराज लुणावत,सुरेंद्र गादिया,तेयुप अध्यक्ष विशाल सुराणा, महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष तनसुख नाहर,माधवराम ट्रस्ट के अध्यक्ष घीसूलाल बोहरा,टी.ई.एम.टी. के कोषाध्यक्ष गौतम समदड़िया,सह-मंत्री कमलेश जी नाहर,पटालम विद्यार्थियों कमिटी चेयरमैन प्रमोद गादिया और राजेंद्र हीरावत, तेयुप चेन्नई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप गैलडा,सह-मंत्री तरुण बैद और आदित्य दूगड़ इत्यादि कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह स्वास्थ्य शिविर समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति तेरापंथ संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।