परकोटा एकछत’ योजना के तहत कन्याओं को मिलेगी ₹21,000 की सहायता, सामूहिक सावे हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू
177 वर्ष पुराने गोल मंदिर का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव 4 फरवरी से


बीकानेर, 23 जनवरी। बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक सावे की परंपरा को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बीकानेर शहर को ‘परकोटा एकछत’ घोषित किए जाने के फलस्वरूप, आगामी 10 फरवरी 2026 को पुष्करण समाज के सामूहिक सावे के दिन परिणय सूत्र में बंधने वाली कन्याओं के लिए विशेष आर्थिक सहायता योजना का लाभ दिया जा रहा है।


सभी जाति-धर्म की कन्याओं को मिलेगा लाभ
योजना के अंतर्गत, बीकानेर परकोटा क्षेत्र में विवाह बंधन में बंधने वाली किसी भी जाति या धर्म की कन्या को 21,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाली संस्था को भी 4,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य सामूहिक विवाह की परंपरा को मजबूती देना और आर्थिक रूप से परिवारों को संबल प्रदान करना है।


आवेदन की समय-सीमा और स्थान
योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की प्रक्रिया शिव शक्ति साधना पीठ, गोकुल सर्कल (एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के पास वाली गली) में शुरू हो चुकी है। आवेदन के इच्छुक पक्ष निम्नलिखित तिथियों का विशेष ध्यान रखें:
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 जनवरी 2026
सावा समिति को दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2026
सेवाभावी कार्यकर्ताओं की टीम सक्रिय
इस पूरी प्रक्रिया को सुचारू बनाने और आमजन की सहायता के लिए कार्यकर्ताओं की एक समर्पित टीम निरंतर अपनी सेवाएं दे रही है। इस पुनीत कार्य में वीरेंद्र किराडू, अनिल कुमार पुरोहित, सुरेंद्र कुमार व्यास, सुमनेश रंगा, रासु महाराज जोशी, शिवजी महाराज व्यास, मोरशा पुरोहित, दिलीप जोशी, शशि व्यास, नवरत्न व्यास एवं राजकुमारी व्यास सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
आयोजन समिति ने परकोटा क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन पूर्ण कर लें ताकि पात्र कन्याओं को समय पर सरकारी सहायता का लाभ मिल सके।
