बीएसएफ स्कूल में सतर्कता जागरूकता अभियान आयोजित: छात्रों में उत्साह



बीकानेर, 8 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीएसएफ में आज सतर्कता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों की भागीदारी और उत्साह देखने लायक था।
कार्यक्रम और मुख्य अतिथि
इस अवसर पर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक विजेंद्र भार्गव, टीकमचंद पंडित, और राहुल गोदारा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य छात्रों को जागरूक और सतर्क नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।




भाषण प्रतियोगिता और सम्मान
अभियान के तहत एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जहाँ छात्रों ने अपनी विचारशीलता और बेहतरीन प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, समाजसेवी टीकमचंद पंडित ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क टाई-बेल्ट प्रदान किए, जिससे बच्चों के चेहरे पर खुशी छलक उठी। विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान राजेंद्र भार्गव और समस्त स्टाफ ने पधारे हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और छात्रों को प्रेरित करने वाली इस पहल के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।



