वेदांता टूर डी थार’ अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रेस के विजेता घोषित


बीकानेर, 23 नवंबर । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर और सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत देश में पहली बार 200 किलोमीटर लंबी ‘वेदांता टूर डी थार’ अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रेस का सफल आयोजन बीकानेर में किया गया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ‘टूर डी फ्रांस’ की तर्ज पर आयोजित इस रेस का मुख्य ध्येय पर्यावरण संरक्षण, आरोग्य और पर्यटन विकास को बढ़ावा देना था। रविवार सुबह 08:15 बजे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने नौरंगदेसर में हरी झंडी दिखाकर इस ऐतिहासिक रेस को रवाना किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत और फ्रांस से आए पीयर गिरबॉड सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।



यह रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जामनगर से अमृतसर भारतमाला एक्सप्रेस वे पर आयोजित हुई। साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के वी.एन.सिंह ने बताया कि भारत में पहली बार इतनी लंबी (200 किमी) अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रेस आयोजित हुई है, जिसमें फ्रांस, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर समेत देश के 20 राज्यों के 16 से 69 वर्ष आयु वर्ग तक के साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। मंत्री मेघवाल ने घोषणा की कि बीकानेर के खेल इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा और आगामी बजट में यहाँ साइकिलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की घोषणा होगी।



यह प्रतियोगिता एलिट (100 किमी) और एमेच्योर (100 किमी एवं 200 किमी) दो मुख्य श्रेणियों में आयोजित हुई। एलिट 100 किमी पुरुष वर्ग में साहिल कुमार और महिला वर्ग में स्वास्ति सिंह चैंपियन बनीं। एमेच्योर 200 किमी में अनूप कुमार और अर्पिताकेतन पंडिया ने चैम्पियनशिप जीती, जबकि 100 किमी एमेच्योर वर्ग में हर्ष पंवार और बरनाली महेला ने शीर्ष स्थान हासिल किया। विजेताओं के लिए विभिन्न आयु वर्गों में कुल ₹27 लाख के पुरस्कार दांव पर थे।
एलिट पुरूष वर्ग में ये रहे टॉप 10 खिलाड़ी
सीएफआई के वी.एन.सिंह ने बताया कि एलिट कैटेगरी में आयोजित 100 किमी साइक्लिंग रेस में पुरुष वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ी क्रमश: साहिल कुमार, विश्वजीत सिंह, सचिन देसाई, मुकेश कुमार कस्वां, सूर्या थट्टू, वैंकप्पा केंगांलागुट्टी, अरशद फरीदी, चिराग सहगल, अदवैथ शंकर एसएस और कृष्णा नायाकोडी रहे।
एलिट महिला वर्ग में ये रहीं टॉप 10 खिलाड़ी
सिंह ने बताया कि एलिट कैटेगरी में आयोजित 100 किमी साइक्लिंग रेस में महिला वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ी क्रमश: स्वास्ति सिंह, सौम्या अंतापुर, हर्षिता जाखड़, दानाम्मा, वैष्णवी गाभाने, सुहानी कुमारी, योगेश्वरी कदम, पारूल, आरती और कृष्णा चौधरी रहीं।
एमेच्योर 200 और 100 किमी में ये रहे टॉप थ्री
राजेश गिरधर ने बताया कि एमेच्योर 200 किमी में अनूप कुमार और अर्पिता केतन पंडिया चैंपियन बनें। वहीं पुरूष वर्ग में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः संजीव शर्मा व बजरंग गोदारा रहे। वहीं महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर रानी माहेश्वरी रहीं। 100 किमी में महिला वर्ग में टॉप थ्री क्रमश : बरनाली महेला, सिद्धी वाफेलकर और अनामिका वर्मा और पुरूष वर्ग में टॉप थ्री हर्ष पंवार, विनय गोस्वामी, मलय गुप्ता रहे। वहीं 6-30 वर्ष, 31-45 वर्ष और 45 वर्ष से ज्यादा वर्ग में भी 100 और 200 किमी में टॉप थ्री घोषित किए गए।
सीएफआई के वी.एन.सिंह ने विस्तार से बताया कि एलिट वर्ग में टॉप 10 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार सवा लाख रुपये का था। वहीं, एमेच्योर कैटेगरी में विभिन्न आयु वर्गों (16-30 वर्ष, 31-45 वर्ष और 45 वर्ष से ज्यादा) में टॉप थ्री विजेताओं को 75 हजार, 60 हजार और 50 हजार रुपये के पुरस्कार दिए गए, जिससे साइक्लिंग के प्रति जुनून और प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन मिला।








