बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह संपन्न: जागरूकता गतिविधियों से बढ़ा महत्व

shreecreates
QUICK ZAPS

बीकानेर, 8 अगस्त। 1 से 7 अगस्त तक चले विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर, बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं पी.बी.एम. अस्पताल के शिशु रोग विभाग और बीकानेर पीडियाट्रिक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य स्तनपान के महत्व के प्रति आम जनता में जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रमों का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. जी.एस. तंवर के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें डॉ. इंदिरा चौधरी ने संयोजिका की भूमिका निभाई।
सप्ताहभर की गतिविधियों का विस्तृत विवरण:
पहला दिन (1 अगस्त): सेमिनार
विभागीय सेमिनार हॉल में स्तनपान पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। प्रो. डॉ. जी.एस. तंवर ने उद्घाटन व्याख्यान दिया। प्रो. डॉ. मुकेश कुमार बेनीवाल, डॉ. कुलदीप सिंह बीठू, डॉ. सारिका स्वामी, डॉ. एम.जी. चौधरी, डॉ. पवन डारा, डॉ. अनिल लाहोटी, डॉ. लक्ष्मण सिद्ध, डॉ. आयुषी श्रीवास्तव और डॉ. संजीव चाहर जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपने विचार साझा किए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

दूसरा दिन (2 अगस्त): पोस्टर प्रतियोगिता
नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें खुशबू मेघवाल ने प्रथम, पिंकी मीणा ने द्वितीय और सोनू कस्वां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

pop ronak

तीसरा दिन (3 अगस्त): प्रसूताओं से संवाद
डॉ. इंदिरा चौधरी ने जनाना और बच्चा वार्ड में नई माताओं (प्रसूताओं) से सीधा संवाद किया और उन्हें स्तनपान के लाभों तथा सही तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

चौथा दिन (4 अगस्त): क्विज़ प्रतियोगिता
एमबीबीएस छात्रों के लिए एक रोमांचक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका संचालन डॉ. ध्रुव जोशी और डॉ. कृतिका जैन ने किया। छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पांचवां दिन (5 अगस्त): भाषण प्रतियोगिता
स्टाफ नर्सेज के बीच तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें सुखजीत कौर प्रथम, मैना मीणा द्वितीय और बसंती सीगड़ तृतीय स्थान पर रहीं।

छठा दिन (6 अगस्त): प्रश्नोत्तरी
पी.जी. रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई, जिसका संचालन डॉ. अनुभव चौधरी और डॉ. सौरभ पुरोहित ने किया। डॉ. शुभम गुप्ता ने प्रथम, डॉ. नवीन नेहरा ने द्वितीय, और डॉ. शिवांश दाधीच व डॉ. गणेश जीनगर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंतिम दिन (7 अगस्त): पुरस्कार वितरण
सप्ताह के समापन पर डॉ. कुलदीप सिंह बीठू, डॉ. अनिल लाहोटी और डॉ. सारिका स्वामी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।

पी.बी.एम. शिशु चिकित्सालय, बीकानेर के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. जी.एस. तंवर ने स्तनपान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि “स्तनपान शिशु के लिए सर्वश्रेष्ठ पोषण है, जो उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। यह माँ और शिशु के बीच भावनात्मक बंधन को गहरा करता है। पहले छह माह तक केवल स्तनपान ही शिशु के लिए पूर्ण आहार है। सही तकनीक और समय पर स्तनपान से शिशु का स्वस्थ विकास सुनिश्चित होता है, अतः प्रसूताओं, माताओं को अपने शिशु के लिए स्तनपान अपनाकर उन्हें स्वस्थ भविष्य दिया जा सकता है।”सप्ताहभर चले इन आयोजनों ने समाज में स्तनपान के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *