जनसंपर्क विभाग का विशेष अभियान संपन्न, युवाओं को दी स्वरोजगार और भर्तियों की जानकारी


बीकानेर, 8 जनवरी। राज्य सरकार के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित आठ दिवसीय विशेष जन-जागरूकता अभियान गुरुवार को संपन्न हुआ। अभियान के समापन अवसर पर गंगाशहर स्थित सनराइज फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सृजन शिक्षास्थली संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित साहित्य वितरित किया गया।


जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य विजन युवाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आगामी पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही, रोजगार सहायता शिविरों के माध्यम से निजी क्षेत्र की नामी कंपनियों में भी युवाओं को करियर बनाने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। आचार्य ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना और विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।


भर्तियों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान
कार्यक्रम में जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं जागरूक बनें और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुँचाने में ‘डिजिटल एंबेसडर’ की भूमिका निभाएं। उन्होंने आरपीएससी (RPSC) और अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा वर्तमान में निकाली जा रही विभिन्न भर्तियों की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्थान प्रबंधक अक्खाराम चौधरी ने बताया कि सृजन शिक्षास्थली द्वारा युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग और लाइब्रेरी की सुविधा दी जा रही है ताकि आर्थिक अभाव उनकी सफलता में बाधा न बने। समापन कार्यक्रम में छगन लाल मूंड, रामनिवास गोदारा, राजाराम सीगड़ और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ऊंट उत्सव में भी लगेगी विशेष स्टॉल
उपनिदेशक आचार्य ने आगामी आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के अगले चरण में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में जनसंपर्क विभाग सक्रिय भूमिका निभाएगा। उत्सव के दौरान धरणीधर मैदान, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम और रायसर के धोरों पर विभाग द्वारा विशेष स्टॉल लगाई जाएगी। इन स्टॉल्स के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं के साहित्य का वितरण किया जाएगा और प्रदर्शनी के जरिए विकास कार्यों की झलक दिखाई जाएगी।








