शनिवार, 01 नवम्बर 2025 देश और दुनिया के 44 मुख्य समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक सुदी 10
=============================




1 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज: PM मोदी देंगे नए विधानसभा भवन की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास।



2 NSA डोभाल बोले- तानाशाही से देश कमजोर होते हैं, लोकतंत्रों के पतन की वजह गलत शासन; बांग्लादेश-श्रीलंका और नेपाल खराब गवर्नेंस का उदाहरण।
3 जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश आतंकी हमलों से सुरक्षित रहा है’, आतंकवाद पर अजीत डोभाल का बड़ा दावा।
4 कर्नल सोफिया बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर भारत की मल्टी-डोमेन वॉरफेयर क्षमता, कहा- युद्ध रणनीति में अब युवाओं की भूमिका भी अहम; फेक न्यूज़ से रहें सतर्क।
5 नई ऊंचाई पर पहुंचा भारत-US का रक्षा सहयोग, मलेशिया में 10 साल के रक्षा फ्रेमवर्क पर समझौता, अपने US समकक्ष से मिले राजनाथ।
6 फास्टैग KYV अब और आसान होगी, सिर्फ नंबर प्लेट की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी; नई गाइडलाइन में व्हीकल के साइड फोटो की जरूरत खत्म।
7 मोहम्मद अजहरुद्दीन रेवंत रेड्डी सरकार में मंत्री बने, हैदराबाद में शपथ ली; भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की, कहा- यह आचार संहिता का उल्लंघन।
8 भाजपा का दावा- केजरीवाल ने चंडीगढ़ में भी ‘शीशमहल’ बनवाया, AAP सांसद बोले- वे पंजाब आते रहते हैं, रहते तो दिल्ली में ही हैं।
9 राजस्थान एटीएस ने जोधपुर, बाड़मेर और करौली समेत कई जिलों में छापामारी कर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। मौके से मोबाइल और आतंकी साहित्य जब्त हुआ। आरोपियों से जयपुर एटीएस मुख्यालय में पूछताछ जारी है, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
10 छठ के बाद घर से परदेस लौटने की मारामारी, नवंबर तक कई ट्रेनें फुल, नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट।
11 पद्यश्री प्रख्यात साहित्यकार प्रो.रामदरश मिश्र का निधन, 101 साल की उम्र में दिल्ली में ली अंतिम सांस।
12 भारत-चीन सीमा पर भारी बर्फबारी, सिक्किम में रेड अलर्ट; कई राज्यों में तूफान मोंथा का कहर।
13 भारत दूसरा टी-20 मैच 4 विकेट से हारा, ऑस्ट्रेलिया ने 126 रन का टारगेट 13.2 ओवर में चेज किया; काम न आई अभिषेक शर्मा की पारी।
14 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज: PM मोदी देंगे नए विधानसभा भवन की सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास।
15 बिहार चुनाव के लिए NDA का घोषणा पत्र जारी, एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा, KG से PG तक मुफ्त शिक्षा।
16 आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक: रक्षा मंत्री ने कहा-दक्षिण चीन सागर में अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन का समर्थन करता है भारत।
17 ‘यह खुली जंग की शुरुआत’, अमेरिका फिर करेगा न्यूक्लियर टेस्ट, ट्रंप के एलान से भड़के रूस और चीन।
18 मोकामा: दुलारचंद यादव की गोली लगने से नहीं हुई मौत! 3 डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम।
19 यूक्रेन को मिलेंगी Tomahawk मिसाइलें! पेंटागन की मंजूरी, फैसला ट्रंप पर छोड़ा।
20 आवारा कुत्तों पर SC ने सरकारों से फिर मांगा जवाब: कहा- सभी मुख्य सचिव सो रहे; हमारे आदेश का सम्मान नहीं, आने दीजिए, हम निपटेंगे।
21 भारत-चीन बॉर्डर पर भारी बर्फबारी, सिक्किम में रेड अलर्ट:मोन्था तूफान के असर से छत्तीसगढ़ में बारिश, कई ट्रेनें लेट; यूपी में धान की फसल बर्बाद।

22 पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष विराम कायम रखने पर सहमत, इस्तांबुल में 6 नवंबर को फिर होगी बैठक, जहां तय होगी योजना।
23 इलेक्शन कमीशन की कार्रवाई जारी, 100 करोड़ से अधिक नकदी, शराब और ड्रग्स जब्त, 953 गिरफ्तार।
24 एनडीए के संकल्प पत्र पर तेजस्वी ने उठाये सवाल, कहा- 20 साल बाद भी बिहार सबसे अधिक गरीब राज्य क्यों।
25 ड्यूटी टाइम में निजी संस्थानों में प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर्स पर होगी सख्त कार्रवाई।
26 पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का खुलासा : 7 तस्कर गिरफ्तार, सोशल मीडिया से पाकिस्तान-स्थित हैंडलर के संपर्क में थे आरोपी।
27 अस्पताल में भर्ती हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, फैंस को सताई चिंता।
28 प्रधानमंत्री बोले- पटेल चाहते थे पूरा कश्मीर हमारा हो: नेहरू ने बांटा; जो अंग्रेज नहीं कर पाए कांग्रेस ने किया, वंदे मातरम् का हिस्सा काटा।
29 भारत-अमेरिका के बीच ऐतिहासिक डील, दोनों देशों में 10 साल के रक्षा सहयोग ढांचे पर बनी सहमति।
30 AUS vs IND : ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा T20I मैच, भारत के खिलाफ 4 विकेट से दर्ज की जीत।
31 ‘एक-दो दिनों में Asia Cup ट्रॉफी भारत नहीं आई तो…’, BCCI ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी।
32 ताजिकिस्तान में वायुसेना अड्डा छोड़ना भारत की सामरिक कूटनीति के लिए झटका: कांग्रेस।
33 लखनऊ की पाककला विरासत का सम्मान, यूनेस्को ने रचनात्मक शहरों की सूची में शामिल किया।
34 स्थापना दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू ने छत्तीसगढ़-हरियाणा समेत अन्य राज्यों को दी बधाई, पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं।
35 वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में नौ श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान।
36 BCCI ने कर ली ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी को घेरने की तैयारी, ICC बैठक में उठाया जाएगा मुद्दा।
37 सीतामढ़ी में सीता जन्मभूमि को ‘विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी’ के रूप में जाना जाएगा।
38 बिहार विधानसभा चुनाव ’25 नजरियाः राजनीति में धर्म का घातक घोल.
39 मेरी राय में RSS पर बैन लगना चाहिए’, खड़गे ने पटेल की चिट्ठी का जिक्र कर संघ पर साधा निशाना।
40 भारत के लिए विदेश में अपना एकमात्र सैन्य ठिकाना खाली करना कितना बड़ा झटका है।
41 वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी कब होगी शुरू? सुनिधि करेंगी परफॉर्म।
42 एक नहीं, चार-चार वंदे भारत होने जा रहीं लॉन्च; जानें रूट्स
43 राघोपुर में तेजस्वी की घेराबंदी में जुटी BJP, राकेश रोशन को अपने पाले में किया।
44 मोकामा मर्डर: चुनाव आयोग ने SP, SDO समेत 4 अफसरों को हटाया, एक SDPO सस्पेंड।
==============================








