कृषि संग्रहालय देखने को लेकर खाजूवाला के 107 स्कूल विद्यार्थियों ने किया स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का विजिट

shreecreates

बीकानेर, 06 मार्च। खाजूवाला के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल 22 केवाईडी के 107 विद्यार्थियों ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का विजिट किया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

संग्रहालय प्रभारी एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ जितेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को कृषि की नई तकनीक, बूँद बूँद सिंचाई प्रणाली, लो टनल संरक्षित खेती, हाइड्रोपोनिक्स तकनीक, वेयर हाउस, कृषि में सौर ऊर्जा का उपयोग, विभिन्न कृषि यंत्रों की जानकारी, पशुधन समन्वित कृषि प्रणाली, फसलों के बचाव हेतु रक्षक पट्टिका, सोलर कुकर, बायो गैस संयंत्र, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, खजूर की विभिन्न किस्मों और मूल्य संवर्धित उत्पादों, खरगोश, मुर्गी, मछली व बकरी पालन, अजोला उत्पादन, प्रगतिशील किसानों की सफलता की कहानी, प्रमुख गोवंश और उनकी नस्लों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

pop ronak

गौड़ ने बताया कि स्टूडेंट्स को अनुसंधान निदेशालय द्वारा विकसित विभिन्न फसलों की किस्मों, कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा संचालित मरूशक्ति एग्री इनोवेटिव फूड उत्पादों की जानकारी भी दी गई। विद्यार्थियों को विभिन्न मॉडल भी दिखाए गए और उनके बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल विजिट प्रभारी लेक्चरर श्री शैलेंन्द्र कुमार समेत स्कूल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

गौड़ ने बताया कि संग्रहालय विजिट के दौरान स्टूडेंट्स और किसानों में कृषि की नई तकनीक समेत अन्य चीजों को जानने और समझने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिछले दो महीनों में कृषि संग्रहालय में करीब 600 स्टूडेंट्स और किसान विजिट कर चुके हैं। कृषि संग्रहालय देखने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे और प्रवेश निशुल्क रखा गया है। विदित है कि स्वामी विवेकानंद कृषि संग्रहालय का उद्घाटन 15 नवंबर 2019 को तत्कालीन राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने किया था। तब से लेकर अब तक हजारों स्टूडेंस् और किसान इस कृषि संग्रहालय का विजिट कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *