42 तहसीलदारों को RAS में पदोन्नति: 1 अप्रैल से 1 फरवरी 2026 तक की अलग-अलग तारीखों से मिली जॉइनिंग, देखें पूरी सूची

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

जयपुर , 8 नवम्बर। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 42 तहसीलदारों को पदोन्नत कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी इन आदेशों के तहत, पदोन्नति से भरे जाने वाले आरएएस के पदों के खाली होने की तारीखें अलग-अलग होने के कारण, तहसीलदारों को भी अलग-अलग तिथियों से प्रमोशन दिया गया है। कुल 42 में से 36 अफसरों को जल्द ही पोस्टिंग के आदेश जारी होंगे। हालांकि, 6 अफसर (मनीषा बेरवाल, कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन, सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र और हेमंत कुमार गोयल) ऐसे हैं, जिनके प्रमोशन वाले पद नवंबर 2025 से लेकर फरवरी 2026 के बीच खाली होंगे, इसलिए उन्हें पद खाली होने की तारीख से ही प्रमोटी पद पर जॉइनिंग मिलेगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस प्रमोशन में तहसीलदार से आरएएस बने सत्यप्रकाश खत्री को एक विशेष राहत दी गई है। उनके तीन बच्चे होने के कारण, कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसार, उन्हें आरएएस की जूनियर पे स्केल में पद खाली होने की तारीख से सैलरी तय कर अगली तीन सालाना इंक्रीमेंट काल्पनिक रूप से दिए जाएंगे। यह काल्पनिक इंक्रीमेंट 16 मार्च 2023 के सर्कुलर के आधार पर दिया जा रहा है, जिसने तीन बच्चों वाले कर्मचारियों को प्रमोशन न देने के पुराने प्रावधानों में छूट दी थी, हालांकि इसके लिए कोई बकाया राशि नहीं दी जाएगी। प्रमोशन पाने वाले 42 अधिकारियों में से 19 को 1 अप्रैल से, जबकि शेष को 1 जून से लेकर 1 फरवरी 2026 तक की विभिन्न तिथियों से आरएएस में पदोन्नति दी गई है।

pop ronak
kaosa

RAS में पदोन्नत अधिकारियों के नाम (तारीख के अनुसार)
1 अप्रैल से RAS में पदोन्नत हुए (19 तहसीलदार)
महावीर प्रसाद जैन, सत्य प्रकाश खत्री, गोपी किशन पालीवाल, महिपाल सिंह राजावत, लाला राम यादव, मुकेश कुमार अग्रवाल,दीपक सांखला, धीरज झांझरिया,
आशीष कुमार शर्मा, दिनेश आचार्य, शिवन्या गुप्ता,गंभीर सिंह,अभिषेक कुमार सिंह, प्रवीण रत्नू,सर्वेश्वर निंबार्क,अरविंद कविया ,अनिल कुमार गोयल,भागीरथ सिंह लखावत,श्यामसुंदर बेनीवाल

1 जून से RAS में पदोन्नत हुए (4 तहसीलदार)
मदाराम, रामस्वरूप जौहर,विनोद कुमार, अलका श्रीवास्तव
1 जुलाई से RAS में पदोन्नत हुए (3 तहसीलदार)
पायल जैन, खुशबू शर्मा , स्वाति
1 अगस्त से RAS में पदोन्नत हुए (3 तहसीलदार)
प्रांजल कंवर , प्रीति चौहान, सुमन राठौर
1 सितंबर से RAS में पदोन्नत हुए (3 तहसीलदार)
सोनिका यादव , शीला कंवर, सुरेंद्र सिंह चौधरी
1 अक्टूबर से RAS में पदोन्नत हुए (3 तहसीलदार)
अजीत कुमार बुंदेला, बाबूराम ,जगदीश प्रसाद
1 नवंबर से RAS में पदोन्नत हुए (1 तहसीलदार)
दिनेश कुमार शर्मा
भविष्य की तारीखों से पदोन्नत हुए (6 तहसीलदार) ,(इन्हें पद खाली होने की तारीख से जॉइनिंग मिलेगी)

1 दिसंबर से: मनीषा बेरवाल , 1 जनवरी 2026 से: कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन
1 फरवरी 2026 से: सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र बढ़ेरा, हेमेंद्र कुमार गोयल

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *