शुक्रवार, 26 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

श्रावण कृष्ण पक्ष षष्ठी ,कारगिल विजय दिवस
==============================
MP-महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी: पुणे में 114mm बारिश, 66 साल में तीसरा हाईएस्ट; 48 घंटे का रेड अलर्ट

pop ronak
kaosa

मुंबई में फिर भारी बारिश की चेतावनी, लोगों को घरों में रहने की सलाह; रेड अलर्ट भी जारी, महाराष्ट्र के कोल्हापुर की नदियां उफान पर,शहर में भी मुसलाधार बारिश शुरू
1 कारगिल में विजय दिवस कार्यक्रम में पहुंचे आर्मी चीफ, प्रधानमंत्री कारगिल रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होने लद्दाख जाएंगे, शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
2 पीएम मोदी आज कारगिल में वीर बलिदानियों को देंगे श्रद्धांजलि, दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का करेंगे शिलान्यास।
3 जनसंपर्क बढ़ाएं, विपक्ष के झूठे प्रचार का जवाब दें’, पीएम मोदी की महाराष्ट्र के सांसदों को नसीहत।
4 प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से केंद्रीय बजट में घोषित की गईं योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए कहा। इसके साथ ही विपक्ष की ओर से फैलाए जा रहे झूठ और भ्रम को दूर करने के लिए भी कहा।
5 चीन के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, कहा- LAC और पहले हुए समझौतों का हो सम्मान, तभी दोनों देशों के बीच रिश्ते सही होंगे।
6 विदेश से जुडे़ मामलों पर राज्य ना करें हस्तक्षेप, केरल और बंगाल सरकार को केंद्र सरकार ने दी सलाह।
7 वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनकम टैक्स रेट और स्टैंडर्ड डिडक्शन को कम करके मिडिल क्लास को राहत दी गई है, इतना ही नहीं कुछ अन्य जैसे लोन अमाउंट बढ़ाना और अन्य छूट शामिल हैं।

8 आंध्र सीएम चंद्रबाबू बोले- जगनमोहन रेड्‌डी ड्रग्स माफिया एस्कोबार जैसे, वे ड्रग्स के जरिए टाटा-अंबानी से भी अमीर बनना चाहते थे।
9 कांग्रेस ने कहा कि सरकार घोषित एमएसपी पर किसानों से पर्याप्त मात्रा में फसलों की खरीद नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया, वे एमएसपी की घोषणा करते हैं, लेकिन एमएसपी पर खरीद नहीं करते हैं।
10 बिहार की कमान डॉ दिलीप जायसवाल के हाथ; राजस्थान में सांसद मदन राठौड़ बने भाजपा अध्यक्ष।
11 भाजपा सांसद के आपत्तिजनक शब्द को संसद रिकॉर्ड से हटाया, अभिजीत गंगोपाध्याय ने गौरव गोगोई को स्टूपिड कहा था; रिजिजू ने भी इसका विरोध किया था।
12 हार्ट अटैक से जदयू के राष्ट्रीय महासचिव का निधन, दिल्ली में राजीव रंजन ने ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर।
13 जनता ने 18% GST लगा दिया; 303 से 240 हुई भाजपा पर राघव चड्ढा का तंज।
14 खत्म नहीं हुआ है अनंत-राधिका की शादी का जश्न! अब मुकेश अंबानी ने 2 महीने के लिए लंदन में बुक किया 7 स्टार होटल।
15 खिलौनों के अंदर छिपाई थी 30 करोड़ की कोकीन, 270 कैप्सूल मिले; दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स।

16 क्या 105 वर्ष में मोदी आएगा पेंशन देने, आज गाली खाएगा? अग्निपथ पर विपक्षी दलों को पीएम ने चुन-चुनकर सुनाया।
17 कांग्रेस ने बनाई दूरी, फिर भी अड़े चन्नी; फिर किया अमृतपाल का समर्थन।
18 पगड़ी गई, अध्यक्षता गई, मंत्री पद भी छिनेगा; सम्राट पर बरसीं रोहिणी।
19 दिल्ली-मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, 15 राज्यों भी बरसेंगे बादल
20 गंभीर से रिश्ते पर दिल खोलकर बोले सूर्या- जब प्रैक्टिस के लिए…
21 क्यों लिखवाए कांवड़ रूट की दुकानों पर नाम, UP सरकार ने SC को बताई वजह।
22 अनंत की हल्दी का वीडियो वायरल, लोग बोले-नीता अंबानी का ये रूप नहीं देखा था।
23 नौ मिनट स्पीच, धर्म का वास्ता…मोटिवेट कर भेजे सलमान खान के घर शूटर्स।
24 भारत ने मॉस्को से ट्रेन के जरिए मंगाया कोयला तो हैरान हुआ पाकिस्तान, अब रूस को रेलवे से जोड़ने की तैयारी।
25 क्रिकेट पैसा नहीं, जुनून है… पिता राहुल द्रविड़ ने करोड़ों को ठोकर मार दी थी, अब बेटा 50 हजार में खेलेगा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

26 पल्लवी पटेल ने की सीएम योगी से मुलाकात, क्यों अखिलेश से ज्यादा केशव मौर्य के लिए है संदेश ?
27 लोकसभा चुनाव में वैश्य वोटरों को ‘घर की मुर्गी’ समझना BJP को पड़ा भारी, दिलीप जायसवाल बनेंगे डैमेज की टैबलेट।
28 उत्तर बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के विलय का प्रस्ताव, केंद्रीय मंत्री के बयान पर विवाद।
29 टीटीपी ने बढ़ाए हमले, अफगान तालिबान भी दिखा रहा आंख… पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने शहबाज सरकार को धो डाला।
30 बेटे की पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत, मां ने 8 साल तक लड़ी कानूनी लड़ाई, अब जाकर दर्ज हुई FIR .
31 मनोज पांडेय होंगे यूपी के उप मुख्यमंंत्री। किस नेता को हटाकर मिलेगा पद? 32 तस्वीर में नजर आ रहा ये बच्चा पहचाना? बड़ा होने पर बना चॉकलेटी बॉय, पर एक गलती ने बर्बाद कर दिया था करियर।
33 नीट यूजी के फाइनल नतीजे जल्द होंगे जारी, वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड।
34 मुंबई में रोहित-हार्दिक के कप्तानी ‘विवाद’ की जसप्रीत बुमराह ने खोली पोल
देखें पूरी मेडल टैली।
35 बजट, बिहार और बाढ़ः सरकार दिखाए नीयत और ‘नेपाल के पानी’ वाला मिथक करे ध्वस्त।
36 बेरोजगारी से मुकाबला, सियासी दबाव और अच्छा एप्रोज… तो फिर क्या रिफॉर्म पर रहा कम जोर?
37 फ़्रांस: ओलंपिक के लिए कितना तैयार है पेरिस और क्यों परेशान हैं स्थानीय।
38 क्या भारत में भी रईसों पर वेल्थ टैक्स लगाया जा सकता है?
39 कमला हैरिस अगर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनीं तो क्या डोनाल्ड ट्रंप को हरा पाएंगी ?
40 कनाडा: सांसद चंद्रा आर्या ने क्यों कहा ‘कनाडा को दूषित कर रहे हैं ख़ालिस्तानी।
41 उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ बीजेपी के ओबीसी नेताओं की कश्मकश।
42 मानसून सत्र- बजट पर लगातार तीसरे दिन बहस होगी:कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी; कांग्रेस की मांग- सीमा की स्थिति पर चर्चा हो।
43 राहुल गांधी ने जज से कहा- मैं निर्दोष हूं:मेरे खिलाफ साजिश हुई; अमित शाह मानहानि केस में सुल्तानपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराए।

=================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *