सोमवार, 29 जनवरी देश दुनिया के 43 खास सामाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ बदी चौथ
========================
1 फरीदाबाद में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, मां और दादा-दादी देख रहे थे टीवी।
2 फ्रांस से बेहतर संबंधों के लिए सारी बंदिशें तोड़ने को तैयार चीन… मैक्रों-मोदी की जुगलबंदी से सकपकाए जिनपिंग
3 जिम कॉर्बेट क्षेत्र में कम नहीं हो रहा बाघ का आतंक, 48 घंटे में 3 महिलाओं को मार डाला, जनवरी में 5 वां शिकार।
4 ज्ञानवापी मस्जिद के वे तीन रहस्य, ASI सर्वेक्षण के बाद भी जिनसे पर्दा उठना बाकी है।
5 एक लाख की टोपी पहनकर चुनाव प्रचार में पहुंचे नवाज शरीफ, लोगों ने याद दिलाई पाकिस्तान की कंगाली।
6 बिहार में सियासी उलटफेर के पीछे इंडिया गठबंधन को कुंद करना इसको बीजेपी की रणनीति समझिए।
7 रैंक टर्नर पर कैसे हार गया भारत, इंग्लैंड ने क्रैक किया स्पिन कोड, बाजबॉल ने तोड़ी हिम्मत।
8 कैंची धाम में किया था बच्‍ची से वादा, प्राण प्रतिष्‍ठा वाले दिन सीएम धामी ने रिजर्व का नाम रखा ‘सीतावनी’
9 आज बन रहे कानून, कल के उज्ज्वल भारत का आधार बनेंगे’, हीरक जयंती समारोह में बोले पीएम मोदी।
10 पीएम मोदी ने कहा ‘सरकार लगातार काम कर रही है और कई निर्णय ले रही है, जिससे विश्वसनीय न्यायिक प्रणाली बन सके। जन विश्वास विधेयक इसी दिशा में एक कदम है।
11 आज भारतीय धुनों का साक्षी बनेगा विजय चौक, समारोह में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद।
12 प्रधानमंत्री मोदी आज छात्रों को देंगे परीक्षा के तनाव को भगाने का मंत्र, 2 करोड़ से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन।
13 नीतीश 9वीं बार बिहार के सीएम बने, बोले-जहां थे वहीं आ गए, अब कहीं नहीं जाऊंगा। दो डिप्टी सीएम सहित 8 मंत्रियों ने शपथ ली। लोगों ने कहा पलटुराम का कौन करेगा भरोशा ।
14 नौवीं बार CM बने नीतीश को पीएम ने दी बधाई; कहा- बिहार में बनी NDA सरकार परिवारजनों की सेवा करेगी।
15 9वीं बार सीएम बनते ही नीतीश ने तोड़े रिकॉर्ड, बिहार में कोई सीएम नहीं कर पाया यह काम।
16 भारत जोड़ो न्याय यात्रा सिलिगुड़ी पहुंची, राहुल बोले- बंगालियों को अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए आगे आना होगा। आज बिहार में प्रवेश करेगी यात्रा।
17 नीतीश ने NDA में जाकर चौंकाया, जनता सबक जरूर सिखाएगी’; बिहार की सियासत पर शरद पवार ने की तीखी टिप्पणी।
18 राहुल गांधी की वजह से पीएम को नींद नहीं आती, खड़गे बोले- भाजपा के लोग मोदी को विष्णु का 11वां अवतार बनाने में लगे हैं।
19 UGC के ड्राफ्ट की गाइडलाइन पर कांग्रेस को असहमति, जयराम रमेश ने कहा- यह SC, ST और OBC के आरक्षण को खत्म करने की साजिश।
20 तमिलनाडु में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस-DMK की बैठक हुई, कांग्रेस ने लोकसभा में 21 सीटों की मांग की; पिछली बार 9 पर लड़ी, 8 जीती।
21 टीम इंडिया को लगा डबल झटका, हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ भारी नुकसान।
22 देश के कर्नाटक के विजयनगर जिले में हम्पी के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर में लागू हुआ नया ड्रेस कोड, छोटे कपड़े पहनने वाले पर्यटकों को मिलेगा धोती-तौलिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

 

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 ERCP पर भड़के रामपाल जाट, बोले – एमओयू से राजस्थान को मिलेगा कम पानी, बताई वजह।
24 बिहार की नई सरकार में साधा गया जातीय समीकरण, किस समाज से कितने मंत्री ?
25 भारतीय प्रतिभाओं के सहारे तरक्की के सपने देख रहीं ये बड़ी सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनियां।
26 सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं राजनीति छोड़ दूंगा !
27 बिहार में ‘खेला’ से ‘इंडिया’ गठबंधन की राह हुई मुश्किल, बिहार-महाराष्ट्र की कुल 88 सीटों पर विपक्ष का समीकरण बिगड़ा ?
28 राजकोट जेल में पेंटिंग का स्पेशल कैंपेन:चित्रों से दिए कैदियों को सुधार के संदेश, 90 कलाकारों ने लिया हिस्सा।
29 कर्नाटक में 108 फीट ऊंचा हनुमान ध्वज हटाने पर विवाद:BJP कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया; CM बोले- मंदिर में ध्वज लगाएं, हम सपोर्ट करेंगे।
30 भारत में चीनी राजदूत की 15 महीने बाद नियुक्ति संभव:गलवान झड़प के कारण अपॉइंटमेंट में देरी; 2022 में पूर्व एंबेसडर का कार्यकाल पूरा हुआ था।
31 लालू यादव भोलेनाथ, जहर पीकर नीतीश को माफ कर देंगे:रोहिणी आचार्य बोलीं- नीतीश पर कभी भरोसा नहीं रहा; पता था NDA में जाएंगे।
32 पानीपत नहर में मिला ACP के बेटे का शव:5 दिन से चल रही थी तलाश; लेन-देन के विवाद में मर्डर, मुख्यारोपी अरेस्ट।
33 लोगों की ओपिनियन- राजनीति:बिहार भले ही थक जाए, पर पाला, बदलते-बदलते नीतीश नहीं थकते।
34 ईसाई आबादी घटी तो केरल में चर्च की मुहिम शुरु:युवाओं को बिजनेस ऑफर, ताकि वे विदेश में नहीं बसें।
35 मराठाओं को आरक्षण देने पर शिंदे सरकार में मतभेद, प्रदर्शन का ऐलान।
36 पाकिस्तान में पूर्व मंत्री शाह मलिक के घर के बाहर धमाका, दो लोग जख्मी।
38 भारत अभी भी सीरीज जीतने का प्रबल दावेदार, पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी। 39 इजरायल पर हमले में शामिल थे UN के कर्मचारी, 9 देशों ने बंद की फंडिंग।
40 मुनव्वर फ़ारूक़ी बिग बॉस 17 के बने विजेता।
41 भारत से तनातनी के बीच मालदीव की संसद में झड़प।
42 इंग्लैंड के पोप और हार्टली ने भारत से छीनी जीत, रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स क्या बोले।
43 कृष्ण जन्मभूमि: सुप्रीम कोर्ट मथुरा के शाही ईदगाह भूमि सर्वेक्षण मामले पर करेगा सुनवाई।
================

pop ronak
kaosa

 

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *