रविवार, 10 अगस्त देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भादवा कृष्णा एकम
==========================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं. बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी ने केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी ।
2 IAF चीफ का बड़ा खुलासा: भारतीय वायुसेना प्रमुख ने बताया कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और 1 बड़े विमान को तबाह कर दिया।
3 चुनाव आयोग सख्त: ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए कहा, ‘साइन करो या माफी मांगो।’ शकुन रानी पर घिरे राहुल, 2 बार मतदान वाले डाक्युमेंट को गलत बताया, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया।
4 राजस्थान SI भर्ती घोटाला: अशोक गहलोत के पीएसओ की गिरफ्तारी से सियासी बवाल मच गया है। आरोप है कि उन्होंने बेटे के लिए सौदा किया था। गहलोत के पूर्व पीएसओ की गिरफ्तारी पर राठौड़ ने कहा कि यह युवाओं के सपनों के साथ बड़ा विश्वासघात है और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
5 अमरनाथ यात्रा संपन्न: छड़ी मुबारक अमरनाथ गुफा पहुंच गई है, जिसके साथ ही यात्रा का समापन हो गया। बारिश के चलते 3 अगस्त को रोकी गई थी। इस साल 4.1 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
6 केंद्र का बयान (धार्मिक हिंसा): केंद्र ने बताया कि अमेरिका में 5 मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है। बांग्लादेश में 5 साल में हिंदुओं पर 3582 हमले हुए, और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हिंसा के 334 केस दर्ज हुए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 शरद पवार का दावा: महाराष्ट्र चुनाव से पहले 2 लोगों ने 160 सीटें जिताने का दावा किया था। शरद पवार ने कहा कि वे इन्हें राहुल गांधी के पास लेकर गए, लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया।
8 भारत-ओमान मुक्त व्यापार समझौता: भारत और ओमान मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत हो गए हैं। इसका औपचारिक ऐलान 2-3 माह में हो सकता है।
9 अमेरिकी आर्थिक दबाव: एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी आर्थिक दबाव को ठुकराना भारत का विकासशील देशों को मजबूत संदेश है। अमेरिकी टैरिफ पर पवार ने कहा कि यह हम पर दबाव बनाने की कोशिश है और हमें ट्रंप पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए।
10 CBI की कार्रवाई: सीबीआई ने राजस्थान के पाली से लापता नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
11 चंदन मिश्रा हत्याकांड: पटना में चंदन मिश्रा हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें 8 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और 190 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
12 रेलवे का ऑफर: फेस्टिव सीजन में दो तरफा टिकट बुक करने पर रेलवे 20% की छूट देगा।
13 कुलगाम मुठभेड़: कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 1 आतंकवादी भी मारा गया। यह आतंकवाद विरोधी अभियान 9वें दिन भी जारी है।

pop ronak

14 मोदी का ट्रंप पर जवाब: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ कहने पर जवाब दिया और कहा कि भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और देश उपलब्धियों का परचम लहरा रहा है।
15 केंद्रीय मंत्री गोपी पर शिकायत: केंद्रीय मंत्री गोपी के खिलाफ केरल में शिकायत दर्ज की गई है। केरल छात्र संघ का कहना है कि वह लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
16 गडकरी का बयान: नितिन गडकरी ने कहा, “दुनिया झुकती है, झुकाने वाला चाहिए।” उन्होंने कहा कि हम कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं और विश्वगुरु बनना है तो आयात कम और निर्यात बढ़ाना होगा।
17 भिवानी में सांसद धर्मबीर: सांसद धर्मबीर ने कहा कि विपक्ष आतंक फैलाने वालों के साथ है। उन्होंने वोट चोरी के आरोपों को झूठा बताया और पूछा कि मणिपुर बिल पर संसद में चर्चा क्यों नहीं करते?
18 आतंकी गोलीबारी में घायल इंस्पेक्टर: आतंकी गोलीबारी में घायल इंस्पेक्टर को डीएसपी बनाने का आदेश दिया गया है। हमले में जख्मी होकर उन्होंने एसएसपी को बचाया था, लेकिन पंजाब सरकार ने प्रमोशन से इनकार किया था।
19 रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप: ईडी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन सौदे से 58 करोड़ रुपये अवैध कमाए।
20 दिल्ली-NCR में फर्जी गैंग: दिल्ली-एनसीआर में फर्जी दूतावास के बाद फेक पुलिस गैंग का पर्दाफाश हुआ है और 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
21 रोहित-विराट के करियर पर खतरा: दोनों वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित-विराट के करियर पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन गांगुली उनके समर्थन में उतरे हैं।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 एकनाथ शिंदे का तंज: उद्धव और राज के साथ आने पर एकनाथ शिंदे ने तंज कसा और कहा कि “लोग नाम नहीं, काम पहचानते हैं।”
23 ट्रंप-एक्ट्रेस डेटिंग: एक एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक के दिन ही ट्रंप ने उन्हें डेट पर मिलने बुलाया था।
24 महुआ मोइत्रा पर हमला: कल्याण बनर्जी ने फिर महुआ मोइत्रा पर हमलावर रुख अपनाते हुए उन्हें ‘समय की बर्बादी’ बताया, जिससे टीएमसी में रार छिड़ गई है।
25 ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिग्विजय सिंह: दिग्विजय सिंह ने कहा, “ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे बेटे जैसा है… मैंने कसम नहीं तोड़ी।”
26 गहलोत का बयान (चुनाव आयोग): गहलोत ने सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग को नॉर्थ कोरिया, रूस एवं चीन जैसा चुनाव आयोग बनाने का प्रयास किया जा रहा है?
27 सेवादल ट्रेनिंग कैंप: सेवादल के ट्रेनिंग कैंप शुरू होंगे, जिनमें संविधान रक्षक विचारक तैयार किए जाएंगे। शेखावत ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।
28 चुनाव आयोग ने 334 दलों के नाम काटे: चुनाव आयोग ने जांच-पड़ताल के बाद 334 पंजीकृत दलों के नाम काट दिए हैं, हालांकि आयोग ने कहा है कि वे अपील दायर कर सकते हैं।

29 पेपर लीक प्रकरण: मदन राठौड़ ने पेपर लीक प्रकरण को केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि लाखों मेहनती युवाओं के सपनों पर चोट बताया।
30 ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले जेलेंस्की की चेतावनी: यूक्रेन को बायपास कर कोई शांति समझौता मंजूर नहीं होगा, यह जेलेंस्की ने ट्रंप-पुतिन मीटिंग से पहले चेतावनी दी है।
31 ट्रंप के टैरिफ गेम की पोल: खुफिया डॉक्यूमेंट्स ने ट्रंप के टैरिफ गेम की पोल खोल दी है, जिसमें इसे ‘भारत को दबाने की चाल’ बताया गया है।
32 बांग्लादेश में चुनाव: बांग्लादेश में फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में चुनाव होंगे, निर्वाचन आयोग ने ऐलान किया।
33 बांग्लादेशी घुसपैठिए: भारत में हथियारों से लैस बांग्लादेशी घुसे और एक ग्रामीण को किडनैप किया। बीएसएफ ने उन्हें दबोच लिया।
34 लेबनान में विस्फोट: लेबनान में बारूदी सुरंग हटाने के दौरान विस्फोट हुआ, जिसमें 6 सैनिकों की मौत हो गई। सेना हथियार डिपो का निरीक्षण कर रही थी।
35 स्पेन में विमान क्रैश: स्पेन में एक छोटा विमान तेज रफ्तार से गोता लगाकर खेतों में गिरा, जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई।

36 न्यूजीलैंड की टेस्ट इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर टेस्ट इतिहास में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। डेवोन कॉन्वे प्लेयर ऑफ द मैच बने।कीवी गेंदबाज ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर जिम्बाब्वे को बड़ा ‘जख्म’ दिया और एक नया रिकॉर्ड बनाया।
37 नौकरी के लिए ब्रेकअप एक्सपीरियंस जरूरी: मगरमच्छ को बड़ी बहन मानने वाला शख्स।
38 किन्नौर में कैलाश यात्रा के दौरान श्रद्धालु की मौत: कुंड से ऊपर रास्ते पर एक श्रद्धालु का शव दिखा। इससे पहले 3 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
39 इंदौर अपर कलेक्टर की कार का भीषण हादसा: इंदौर में अपर कलेक्टर की कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें परिवार के 7 लोग घायल हो गए। एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
40 राजनाथ सिंह का बयान और ऑपरेशन सिंदूर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान “बस, अब बहुत हो चुका” को पाकिस्तान के लिए काल बताया गया है। आर्मी चीफ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी प्लानिंग बताई है।
41 रक्षाबंधन पर दुखद घटना: मूसलाधार बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे राखी के त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं।
42 भाजपा सांसद पर FIR: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले का पूरा विवरण सामने आया है।
43 ट्रंप का नोबेल शांति पुरस्कार दांव: डोनाल्ड ट्रंप ने शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए एक और दांव खेला है। उन्होंने आर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच सुलह कराई है।
44 रूस-यूक्रेन युद्ध और ट्रंप-पुतिन बैठक: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 15 अगस्त को अलास्का में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात होगी। यह बातचीत भारत के लिए कितनी अहम है, इस पर भी चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *