रविवार, 14 दिसम्बर देश और दुनिया के 44 मुख्य सामाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्णा 10
—————————————-
1 केरल निकाय चुनाव: बीजेपी ने लेफ्ट से छीनी तिरुवनंतपुरम नगर निगम की सत्ता, PM मोदी ने दी बधाई।
2 मनरेगा अब ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’: मोदी कैबिनेट का फैसला; काम के दिनों की संख्या भी 100 से बढ़ाकर 125 की गई।
3 मेसी के जल्दी जाने पर कोलकाता स्टेडियम में बवाल! गुस्साए फैंस ने की तोड़फोड़, ममता बनर्जी ने मांगी माफी।
4 मेसी इवेंट बवाल पर बड़ा एक्शन: मुख्य ऑर्गनाइजर हुआ गिरफ्तार, टिकट के पैसे होंगे वापस।
5 मेसी ने तेलंगाना के CM संग खेला फुटबॉल, राहुल गांधी ने की मुलाकात; दर्शकों संग भी किया एन्जॉय।
6 ​​​किसानों को खरीद सुविधा में बड़ी राहत : बायोमेट्रिक बाधा खत्म, स्टांप पेपर के माध्यम से सत्यापन कराकर पूरी कर सकेेंगे खरीद प्रक्रिया।
7 ​​स्टेट GST की प्रदेशभर में बड़ी कार्यवाही, एक साथ 110 स्थानों पर छापेमारी में 200 करोड़ की कर चोरी उजागर।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 ​​राज्यपाल ने ‘राजस्थान जन विश्वास’ अध्यादेश को दी हरी झंडी, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा।
9 ​Bengal SIR: 13 लाख से अधिक मतदाताओं के माता-पिता के नाम एक; कहीं पिता की उम्र 15 वर्ष तो कई युवा बन गए दादा।
10 ​पंकज चौधरी होंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, आखिरी तीन दिन में ली बढ़त; निर्विरोध निर्वाचन तय… आज घोषणा।
11​​​​सीरिया हमले में तीन अमेरिकियों की मौत, भड़के ट्रंप; कहा- आईएसआईएस से लेंगे बदला।
12 ​​​​​राजस्थान में गुम हुआ मोबाइल, खाते से निकल गए 13.52 लाख, खाता होल्ड कराने के बाद भी कटते रहे पैसे।
13 फर्जी डर्मेटोलॉजिस्टों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्यसभा में प्रस्ताव लाने की तैयारी, सांसद विवेक तन्खा ने दिया आश्वासन।
14 सरकार ने फिक्स किया फ्लाइट टिकट का रेट, फिर आसमान पर हैं दाम;मुनाफाखोरी में जुटीं एयरलाइंस।
15 शेख हसीना के कट्टर विरोधी शरीफ उस्मान हादी पर दिनदहाड़े अटैक, हमलावरों ने सिर में मारी गोली।

pop ronak
kaosa

16 ​​​​​​दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर… AQI 441 पहुंचते ही GRAP-4 लागू, कंस्ट्रक्शन समेत कई चीजों पर बैन।
17 आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा : बस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत, 22 अन्य घायल।
18 विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मजदूर संघों से की मुलाकात, श्रम संहिता संबंधी चिंताओं को उठाया।
19 गोल्फ में लहराया भारत का परचम, युवराज संधू ने जीता विश्वा समुद्र ओपन का खिताब।
20 एक देश-एक चुनाव पर गठित कमेटी की मीटिंग: आज एक देश-एक चुनाव पर गठित कमेटी की मीटिंग होगी।
21 दिल्ली प्रदूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: दिल्ली प्रदूषण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 टैरिफ डील पर चर्चा के लिए अमेरिकी टीम भारत आएगी: टैरिफ डील पर चर्चा के लिए अमेरिकी टीम आज भारत आएगी।
23 केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम: केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम जारी हो गए हैं।
24 भारत ने कोयले के निर्यात को मंजूरी दी: भारत ने कोयले के निर्यात को मंजूरी दे दी है।
25 पंजाब में ठंड की लहर: पंजाब में ठंड की लहर जारी है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
26 दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
27ऑस्ट्रेलिया: बोंडी बीच पर त्योहार मना रहे यहूदियों पर हमला, शूटर समेत 12 लोगों की मौत; PM मोदी ने घटना की निंदा की।
28 वानखेड़े पहुंचे मेसी, CM देवेंद्र फडणवीस और सचिन तेंदुलकर स्टेडियम पहुंचे; करीना कपूर ने की मुलाकात।
29 बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।

30 ब्रेबोर्न स्टेडियम पहुंचे लियोनल मेसी, मरीन ड्राइव पर उमड़ी फैंस की भीड़; सचिन से भी होगी मुलाकात।
31 सीक्वल्स के भरोसे अजय देवगन ने गुजारा 2025, सिर्फ एक फिल्म हुई हिट
32 IND vs PAK U19: भारतीय अंडर-19 टीम का विजयी अभियान जारी, पाकिस्तान को हराया; कनिष्क का ऑलआउंड प्रदर्शन।
33 Congress Rally: ‘EC भाजपा के लिए काम कर रहा, मैंने सवाल पूछा तो जवाब नहीं दिया’, राहुल का सरकार पर बड़ा हमला।
34 Bondi Beach Shooting: बंदूक छीनी…घुटने टेकने पर किया मजबूर, शख्स ने हमलावर को दबोच कर पेश की साहस की मिसाल।
35 Michael Vaughan: बॉन्डी बीच पर एक रेस्त्रां में फंस गए थे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वॉन, सुरक्षित घर पहुंचे।
36 Messi In India: सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए बवाल पर जल्द रिपोर्ट सौंपेगी जांच समिति, AIFF का भी आया बयान।
37 सिडनी के बोंडी बीच आतंकी हमले में 12 की मौत, PM मोदी बोले- यह मानवता पर अटैक, आस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है भारत।

38 सफलता और सेहत के लिए जरूरी है डिजिटल उपवास… बाबा रामदेव ने बताया।
39 सिडनी में दहशत के बीच दिलेरी… फायरिंग कर रहे आरोपी को शख्स ने दबोचा, गन छीनकर शूटर पर ही तान दी।
40 IPL नीलामी से पहले सरफराज खान का तूफान, महज इतनी गेंदों में ठोक दिया पचासा।
41 बनासकांठा में पुलिस-फॉरेस्ट टीम पर हमला, 47 लोग घायल:दावा- पौधे लगाने गई थी टीम, 500 की भीड़ ने पत्थर, गुलेल और तीर चलाए; गाड़ियां जलाईं।
42 शादीशुदा बहन के साथ लिवइन में रहा तो हत्या की:भिवानी में जिम ट्रेनर भाई ने उसके ससुरालवालों संग साजिश रची, बोला-बात इज्जत पर आई।
43 पूर्व MLA ने फ्लाइट में अमेरिकी महिला की जान बचाई:कांग्रेसी नेता डॉ. अंजलि निंबालकर ने CPR दिया, फ्लाइट लैंड होने तक उसे थामे रहीं।
44 राजस्थान- 3 विधायक कमीशन की डील करते कैमरे में कैद:कांग्रेस की अनीता ने 50,000 लिए, बीजेपी के डांगा बोले-40% दो; निर्दलीय ऋतु से 40 लाख की डील।
========================

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *